झुंझुनूं में गैंगवार: बदमाशों ने एक-दूसरे पर बरसाई गोलियां, हिस्ट्रीशीटर सहित दो की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gang War In Jhunjhunu: राजस्थान से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है. यहां झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ में शुक्रवार को खिरोड़ गांव (गोठड़ा थाना क्षेत्र) में गैंगवार की वारदात हुई. इस गैंगवार में एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर उनकी धुनाई की. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बदमाशों को सीकर अस्पताल पहुंचाया.

ग्रामीणों के मुताबिक, आज सुबह करीब 9 बजे हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा कैमरी की ढाणी स्थित मकान पर मौजूद था. उसके साथ सुनिल सुंडा भी बैठा था. इसी दौरान एक स्विफ्ट कार आकर रुकी, जिसमें पलसाना निवासी हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ रविकांत उर्फ गोलू स्वामी अपने तीन साथियों के साथ कार से उतरा. जैसे ही कृष्णकांत ने रविंद्र कटेवा को देखा, उसने फायरिंग शुरू कर दी. रविंद्र कटेवा नीचे झुक गया और बच गया. इसके बाद आरोपी भागने लगे और गाड़ी में बैठ गए.

सुनिल ने पकड़ा गाड़ी की स्टीयरिंग तो चलाई गोली

सुनिल सुंडा ने गाड़ी का स्टीयरिंग पकड़कर कृष्णकांत को रोकने की कोशिश की. इसी दौरान कृष्णकांत और उसके साथियों ने उस पर फायरिंग कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

भागते समय कच्चे रास्ते में फंस गए हमलावर

हमलावर हड़बड़ाहट में मुख्य सड़क छोड़कर कच्चे रास्ते में चले गए, जहां आगे रास्ता नहीं मिला तो वह गाड़ी छोड़ पैदल जंगल की ओर भागने लगे. करीब तीन किलोमीटर दूर तुर्काणी जोहड़ी के पास रविंद्र कटेवा और उसके साथियों ने कृष्णकांत को पकड़कर घेर लिया. यहां फिर से दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें कृष्णकांत की मौत हो गई.

दो बदमाशों को भीड़ ने पकड़ा, जमकर पिटाई की

भागने के दौरान दो आरोपी पिंटू और राजेंद्र हटवास को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. भीड़ ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, गोठड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र मीणा सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने कृष्णकांत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायल सुनिल सुंडा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल, स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रविंद्र कटेवा और कृष्णकांत के बीच पुरानी रंजिश थी या कृष्णकांत किसी सुपारी पर रविंद्र को मारने आया था. पुलिस इन बिंदुओं पर जांच कर रही है. उधर, गोलीबारी के बाद से रविंद्र कटेवा फरार है. गैंगवार की इस घटना से इलाके के लोगों में भय व्याप्त है. पुलिस घटना की जांच करते हुए फरार रविंद्र कोटवा की तलाश में जुटी है.

Latest News

बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया की हालत बेहद नाजुक, किडनी फेल होते ही डायलिसिस शुरू

Dhaka: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत बेहद नाजुक है. फिलहाल, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है....

More Articles Like This