नई दिल्ली: कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. उन्होंने संसद के पीएम कक्ष में पीएम मोदी से मुलाकात की. इस अवसर पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी को श्री कल्कि धाम के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को विश्व की प्रथम कल्कि कथा और श्री कल्कि धाम का अंग-वस्त्रम भेंट किया. मालूम हो कि संभल में श्री कल्कि धाम का निर्माण कार्य जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मंदिर का शिलान्यास किया था.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शेयर की तस्वीरें
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी से हुई मुलाकात की जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “भारतीय संसद के PM कक्ष में आज भारत के यशस्वी प्रधानमन्त्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को श्री कल्कि धाम के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट और विश्व की प्रथम “कल्कि कथा” के प्रसाद एवं श्री कल्कि धाम का अंग-वस्त्रम भेंट करने का “सौभाग्य” प्राप्त हुआ.” इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की हैं.
भारतीय “संसद”
के PM कक्ष में आज,
भारत के यशस्वी प्रधान मन्त्री आदरणीय @narendramodi जी को श्री कल्कि धाम के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट और विश्व की प्रथम “कल्कि कथा” के प्रसाद एवं श्री कल्कि धाम का अंग-वस्त्रम भेंट करने का “सौभाग्य”
प्राप्त हुआ. @PMOIndia pic.twitter.com/tLOivXbtDH— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) December 12, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था शिलान्यास
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024 में संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास और इसके मॉडल का अनावरण किया था. श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण न्यास द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं. कार्यक्रम में संतों ने अंगवस्त्र पहनाकर पीएम मोदी का स्वागत किया था. इस अवसर पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी को स्मृति चिह्न भेंट किया और यहां आए सभी अतिथियों का स्वागत किया था. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई संत, धार्मिक नेता और अन्य लोग शामिल हुए थे.

