अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में अंधाधुंध गोलीबारी, दो की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Brown University Shooting: अमेरिका से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां रोड आइलैंड स्थित प्रतिष्ठित ब्राउन यूनिवर्सिटी में शनिवार को फाइनल एग्जाम के दौरान काले कपड़ों में एक शख्स ने इंजीनियरिंग बिल्डिंग में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में दो लोगों की जहां मौत हो गई, वहीं आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. वारदात के बाद हमलावर फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हैं.

यह घटना बारुस एंड होली बिल्डिंग में हुई. ये इमारत यूनिवर्सिटी की स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और फिजिक्स डिपार्टमेंट का हिस्सा है. यहां इंजीनियरिंग डिजाइन के एग्जाम चल रहे थे. गोलीबारी शुरु होती ही कैंपस में शोर-शराबा के बीच हड़कंप मच गया. यूनिवर्सिटी ने तुरंत अलर्ट जारी किया और छात्रों को दरवाजे बंद करने, फोन साइलेंट करने और छिपने की सलाह दी.

हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस

प्रॉविडेंस शहर के डिप्टी चीफ ऑफ पुलिस टिमोथी ओहारा ने बताया कि हमलावर एक पुरुष है, जो काले कपड़ों में था. वह बिल्डिंग से होप स्ट्रीट की तरफ भाग निकला है. गोलीबारी के तीन-चार घंटे बाद भी पुलिस कैंपस की इमारतों की तलाशी ले लेती रही और आसपास के इलाके में छानबीन कर रही थी. मेयर ब्रेट स्माइली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि घायलों की हालत गंभीर, लेकिन स्थिर है. वे सभी रोड आइलैंड हॉस्पिटल में भर्ती हैं. मेयर ने यह भी कहा कि सभी संसाधन लगाकर हमलावर को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

कैंपस और आसपास के इलाके में शेल्टर-इन-प्लेस का आदेश जारी है. लोगों से कहा गया है कि वे घरों में रहें और बाहर न निकलें. एफबीआई भी जांच में मदद कर रही है. मेयर ने पीड़ितों के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि यह शहर और राज्य के लिए बहुत दुखद दिन है.

‘अभी सिर्फ पीड़ितों के लिए प्रार्थना ही कर सकते हैं’

राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को घटना की ब्रीफिंग दी गई. व्हाइट हाउस में उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ पीड़ितों के लिए प्रार्थना ही कर सकते हैं. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने लिखा कि उन्हें ब्राउन यूनिवर्सिटी की गोलीबारी की जानकारी मिली है और एफबीआई मौके पर है.

उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने एक्स पर पोस्ट किया कि रोड आइलैंड से बहुत बुरी खबर है. वे स्थिति पर नजर रख रहे हैं और एफबीआई मदद के लिए तैयार है. उन्होंने सभी के लिए प्रार्थना की अपील की.

Latest News

15 December 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This