Gaza: इजरायल ने किया ड्रोन अटैक, हमास के बड़े अधिकारी सहित पांच की मौत, कई घायल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gaza News: हमास और इजरायल के बीच सीजफायर लागू है. बावजूद इसके इजरायल ने अपनी पुरानी आदत को दोहराते हुए एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गज़ा में हमास के सीनियर अधिकारी की हत्या कर दी. इस हमले में हमास के सीनियर अधिकारी और उनके चार बॉडीगार्ड मारे गए. वहीं, इस हमले में 20 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इजरायल ने दावा किया है कि इजरायली सेना (IDF) और इजरायली सुरक्षा एजेंसी (ISA) ने शनिवार को एक टार्गेटेड ड्रोन अटैक में हमास के हथियार निर्माण विंग के चीफ राएद सईद को खत्म कर दिया है.

इजरायल ने आरोप लगाते हुए कहा कि कमांडर राएद सईद 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक थे. इजरायली सेना ने बकायदा इस ड्रोन अटैक का वीडियो रिलीज किया है. इजरायल ने दावा किया है कि हमास युद्धविराम अवधि के दौरान अपनी सैन्य शक्ति को फिर से बनाने की भी कोशिश कर रहा था. इजरायली सेना ने साद पर सीजफायर के दौरान भी हथियारों का प्रोडक्शन जारी रखने का आरोप लगाया है.

इजरायल ने कहा कि कमांडर राएद सईद ने हमास की सेना के निर्माण की अगुवाई की है. इजरायल ने कहा कि राएद सईद की हत्या से हमास की अपनी क्षमता में काफी कमी आएगी. इजरायल के अनुसार, कमांडर राएद सईद हमास के अंदर कई सीनियर पोजिशन पर काम कर चुका है और हमास की मिलिट्री विंग के उप प्रमुख मारवान इस्सा का करीबी सहयोगी रहा है.

इजरायली सेना के अनुसार, राएद सईद ने पहले गज़ा सिटी ब्रिगेड की स्थापना और कमान संभाली थी और गाजा पट्टी में हमास की नौसेना बल की स्थापना में भी शामिल था. एक ब्रिगेड कमांडर के रूप में काम करने के बाद साद को हमास के संचालन मुख्यालय का प्रमुख नियुक्त किया गया.

Latest News

15 December 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This