थाई-कंबोडिया के बीच जारी है जंग, रॉकेट हमले में ग्रामीण की मौत, लाखों लोग विस्थापित

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Thai-Cambodia Border Conflict: सीमा विवाद को लेकर थाईलैंड और कंबोडिया के बीच चल रहे युद्ध में पहली बार किसी नागरिक की मौत हुई है. कंबोडिया की ओर से रविवार को दागे रॉकेट हमले में थाईलैंड के सिसकेत प्रांत के कंथारालक जिले में ग्रामीण डॉन पचपान की जान चली गई. इस मौत को थाइलैंड सरकार ने क्रूर और अमानवीय हमला बताया है.

दरअसल, थाईलैंड और कंबोडिया के बीच 7 दिसंबर की झड़प के बाद शुरू हुई बड़े पैमाने पर लड़ाई रविवार को भी जारी रही. अब तक इस जंग में दो दर्जन से अधिक सैनिक मारे जा चुके हैं. वहीं, करीब 5 लाख लोग विस्थापित हो गए हैं. थाई सेना का दावा है कि कंबोडियाई पक्ष के 221 सैनिक मारे गए, जबकि कंबोडिया ने 11 नागरिकों की मौत की बात कही है.

थाईलैंड सरकार ने पुष्टि की कि रविवार को कंबोडिया से हुए रॉकेट हमले में 63 वर्षीय एक ग्रामीण की जान चली गई. दोनों देशों के बीच एक सप्ताह से जारी लड़ाई के बीच पहली बार किसी नागरिक की मौत हुई है.

मालूम हो कि थाईलैंड और कंबोडिया दोनों पक्ष सीमावर्ती भूमि के टुकड़ों पर लंबे समय से चले आ रहे प्रतिस्पर्धी दावों को लेकर लड़ रहे हैं, जिनमें से कुछ में सदियों पुराने मंदिर के खंडहर मौजूद हैं. पिछले सप्ताह हुई लड़ाई में सीमा के दोनों ओर आधिकारिक तौर पर दो दर्जन से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि पांच लाख से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं.

थाई सेना के एक बयान के मुताबिक, मृतक की पहचान डॉन पचपान के रूप में हुई है, जिसकी हत्या एक स्कूल के पास आवासीय क्षेत्र के बीचोंबीच हुई थी. थाई सरकार के प्रवक्ता सिरिपोंग अंगकासाकुलकियात ने जानबूझकर नागरिक क्षेत्रों में गोलीबारी करने के लिए कंबोडिया की निंदा करते हुए कहा कि यह कार्रवाई क्रूर और अमानवीय है.

थाई अधिकारियों का कहना है कि कंबोडिया प्रतिदिन लगभग हजारों रॉकेट दाग रहा है. वहीं, थाईलैंड अपने लड़ाकू विमानों से हवाई हमले कर रहा है. इधर कंबोडिया का कहना है कि रविवार को भी बमबारी जारी रही. दोनों पक्षों की ओर से निगरानी और बम गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Latest News

विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में 60 जोड़ी पहलवानों ने किया रोमांचक मुकाबला

बेलीपार क्षेत्र के सेवई बाजार चौराहा पर एक विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में देश...

More Articles Like This