Mexico Plane Crash: मेक्सिको में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mexico Plane Crash: मेक्सिको के सेंट्रल स्टेट ऑफ मेक्सिको में सैन माटेओ एटेंको नगर में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. राज्य के नागरिक सुरक्षा समन्वयक एड्रियन हर्नांदेज़ रोमेरो ने बताया कि विमान में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें पायलट और सह-पायलट भी शामिल थे. हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.

हर्नांडेज कहा कि यह एक निजी जेट विमान था, जिसमें आठ यात्री और दो चालक दल के सदस्य रजिस्टर्ड थे. हालांकि, दुर्घटना के कई घंटे बाद तक केवल सात शव ही बरामद किए जा सके थे.

व्यावसायिक भवन छत से टकराया विमान

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विमान ने एक फुटबॉल मैदान में उतरने की कोशिश की थी, लेकिन पास के एक व्यावसायिक भवन की मेटल की छत से टकरा गया, जिसके बाद विमान में भीषण आग लग गई. फिलहाल इस हादसे की हर एंगल से जांच की जा रही है.

रिपोर्ट के अनुसार, राज्य की सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि राहत और बचाव दल मौके पर काम कर रहे हैं और लोगों से अपील की गई है कि वे उस क्षेत्र से दूर रहें.

हवाई अड्डा तोलूका घाटी का एक प्रमुख विमानन केंद्र

यह दुर्घटना सोमवार को एक औद्योगिक इलाके में हुई, जो टोलुका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 5.7 किलोमीटर दूर है. यह हवाई अड्डा तोलूका घाटी का एक प्रमुख विमानन केंद्र है. मेक्सिको के इंफ्रास्ट्रक्चर, कम्युनिकेशंस और ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 12 बजकर 31 मिनट पर हुआ.

सैन माटेओ एटेंको की मेयर एना मुनिज नेरा ने घटनास्थल का दौरा किया और लोगों से फिर अपील की कि वे वहां न जाएं. उन्होंने बताया कि यह विमान जेट प्रो कंपनी का था और जमीन पर किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

इसे भी पढें:-चीन से परेशान तिब्बत ने भारत में उठाई आवाज, अंतरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन जुटाने के लिए निकली है टीम

Latest News

द्विपक्षीय व्यापार को अमेरिकी डॉलर…, कतर या सऊदी नही इस मुस्लिम देश के साथ भारत ने बढ़ाई दोस्ती

India-Jordan : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-जॉर्डन द्विपक्षीय व्यापार को अगले पांच वर्ष में दोगुना करके पांच अरब अमेरिकी...

More Articles Like This