San Francisco Cable Car Accident: सैन फ्रांसिस्को से हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक केबल कार के अचानक रुकने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सोशल मीडिया पर सैन फ्रांसिस्को फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि हादसे की वजह से 15 लोगों को चोटें आई हैं. घायलों में से दो को अस्पताल ले जाया गया है, जबकि 11 अन्य लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.
की जा रही है घटना की जांच
केबल कार चलाने की जिम्मेदारी सैन फ्रांसिस्को म्युनिसिपल ट्रांसपोर्टेशन एजेंसी के पास है. एजेंसी ने कहा कि वह इस घटना की सक्रिय रूप से जांच कर रही है. एजेंसी ने कहा कि केबल कार के अचानक रुकने का कोई कारण नहीं है.
‘यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता‘
सैन फ्रांसिस्को म्युनिसिपल ट्रांसपोर्टेशन एजेंसी ने कहा कि सभी वाहनों पर हमारे यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है. हम केबल कारों पर लगातार सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घटना के विवरण की पूरी समीक्षा करेंगे. आगे इस तरह के हादसे ना हों इसको लेकर कदम भी उठाए जाएंगे.
केबल कारों में यात्री नहीं पहनते हैं सीट बेल्ट
मालूम हो कि सैन फ्रांसिस्को में केबल कारें पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण हैं, जिनका जिक्र कई गानों तक में किया गया है. केबल कारों में यात्री सीट बेल्ट नहीं पहनते हैं. ये कारें अक्सर आंशिक रूप से खुली हवा वाली होती हैं.
केबल कारें सबसे पहले 1870 के दशक में सैन फ्रांसिस्को में चलना शुरू हुईं और 1960 के दशक में उन्हें एक राष्ट्रीय ऐतिहासिक स्थल घोषित किया गया. आज शहर में तीन केबल कार लाइनें हैं.

