Russian Military Plane Crash: रूस के इवानोवो इलाके में एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि एएन-22 सैन्य परिवहन विमान उड़ान के दौरान बीच हवा में दो टुकड़ों में बंट गया, जिसके बाद यह तेजी से नीचे गिरा और ध्वस्त हो गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 दिसंबर को रिकॉर्ड हुए इस हादसे फुटेज में इस भयानक पल को साफ देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह विमान एक परीक्षण विमान था. वहीं, हादसे के दौरान विमान में सवार सभी क्रू सदस्यों की मौत हो गई. यह घटना इतनी तेजी से हुई कि बचाव की कोई गुंजाइश नहीं बची.
जांच में क्या आया सामने?
इस हादसे की पुष्टि करते हुए रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि विमान एक निर्जन इलाके में गिरा है. इससे किसी आम नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है.
फिलहाल, रूस की जांच समिति ने इस मामले में एक आपराधिक केस दर्ज कर लिया है, जो उडान की तैयारी के नियमों के उल्लंघन से जुड़ा है. समिति के अधिकारी इस बात की तहकीकात कर रहे हैं कि क्या कोई लापरवाही या गलती हुई थी.
इसे भी पढें:-इजरायल ने कनाडाई डेलिगेशन को कब्जे वाले वेस्ट बैंक में घुसने से रोका, सांसद ने लगाया ये आरोप

