PAC Foundation Day: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महानगर स्थित पीएसी की 35वीं बटालियन में पीएसी स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि 2017 के बाद हमने पूरे देश के सामने उत्तर प्रदेश की बदली हुई तस्वीर सामने रखी.
सीएम योगी ने कहा कि अब प्रदेश तेजी से विकसित हो रहा है और निवेशक यहां पर आने के लिए उत्साहित हैं. यह बेहतर कानून व्यवस्था के कारण ही संभव हो सका है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से पीएसी की संख्या, क्षमता, उसका प्रशिक्षण और तकनीक के स्तर पर उन्हें सशक्त बनाने का काम जारी है. पीएसी को अत्याधुनिक हथियारों और दंगा नियंत्रण उपकरणों से सुसज्जित किया गया है.

