Mohali encounter: हाल ही में हुए कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की हत्या के मामले में पंजाब की मोहाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लालड़ू इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने मुख्य आरोपी हरपिंदर उर्फ मिड्डू को ढेर कर दिया. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.
एसएएस नगर पुलिस को मिली थी आरोपी की मौजूदगी की सूचना
बताया गया है कि एसएएस नगर पुलिस को आरोपी की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जब पुलिस की टीम ने उसे घेरने की कोशिश की, तो आरोपी ने भागने के प्रयास में पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी हरपिंदर मारा गया. पीछा करने और मुठभेड़ के दौरान पुलिस का एक जवान भी घायल हो गया, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक
पुलिस के मुताबिक, मारा गया आरोपी हरपिंदर मूल रूप से तरनतारन के नौशेरा पन्नुआं का रहने वाला था. वह मोहाली में हुए चर्चित कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया हत्याकांड में मुख्य संदिग्ध के रूप में वांछित था. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हरपिंदर एक शातिर अपराधी था और वो पहले ही कई जघन्य अपराधों में शामिल रहा. उसका आपराधिक इतिहास गंभीर था.
एयरपोर्ट से एक आरोपी को किया गया था गिरफ्तार
दिल्ली एयरपोर्ट से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ऐशदीप मॉस्को से हत्या करवाने के इरादे से आया था और मस्कट के लिए उड़ान भरते समय पकड़ा गया. दूसरा आरोपी जुगराज सिंह अमृतसर ग्रामीण क्षेत्र से है, जो इस साजिश का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है और डोनी बल गैंग का सक्रिय सदस्य है.
इसके अलावा शूटर करण और आदित्य दोनों अमृतसर के रहने वाले हैं, जो फिलहाल फरार हैं. इसके साथ ही रेकी (जासूसी) करने वाले आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है, ऐसा पुलिस का दावा है. डोनी बल गैंग, लॉरेंस और जग्गू भगवानपुरिया गैंग की विरोधी गैंग है. राणा बलाचौरिया पर लॉरेंस और जग्गू भगवानपुरिया के करीबी होने का आरोप है.
हत्या मामले में कुल 6 आरोपी
इस मामले में कुल 6 आरोपी हैं, जिनमें से 2 को गिरफ्तार किया जा चुका है और एक को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. एक पुलिस कर्मी भी इसमें घायल हुआ है. दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया शख्स ऐशदीप की निशानदेही पर ही इस आरोपी हरपिंदर का क्लू मिला था, जिसे आज पुलिस ने ढेर कर दिया.
गोली मारकर की गई थी कबड्डी खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह की हत्या
मालूम हो कि मोहाली में निजी कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान 15 दिसंबर की शाम कबड्डी खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह (30 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सोहाना इलाके में कुछ दिनों से कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही थी. गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल दिग्विजय को तत्काल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

