Accident: बिजनौर और गाजियाबाद में सड़क हादसा, छह लोगों की मौत, दो गंभीर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Accident: रविवार की देर रात गाजियाबाद और बिजनौर में सड़क हादसा हो गया. पहली घटना गाजीयाबाद में हुई. यहां दो बाइकों की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दूसरी दुर्घटना बिजनौर में हुई. यहां क्रेटा कार की डंपर से टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई.

गाजियाबाद में दो बाइकों की हुई टक्कर, दो की गई जान

जानकारी के अनुसार, रविवार की रात करीब 12 बजे गाजियाबाद में नेशनल हाईवे 9 सर्विस रोड पर तनु श्री फार्म के सामने दो बाइकों की टक्कर हो गई. बताया गया है कि वेव सिटी थाना क्षेत्र का डासना निवासी रईसुद्दीन स्प्लेंडर बाइक से डासना की ओर जा रहा था. उसके साथ खोड़ा की रहने वाली एक महिला भी थी. इसी दौरान सामने से एक अवेंजर बाइक पर तीन युवक अमन, विपिन और प्रेम आ रहे थे. अचानक दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. दुर्घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल घायलों को मणिपाल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने अमन और राशुद्दीन को मृत घोषित कर दिया.

नेपाल के रहने वाले थे हादसे के शिकार युवक

हादसे में घायल महिला बेबी और विपिन का अस्पताल में इलाज चल रही है, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. नाजुक बताई जा रही है. बताया गया है कि अमन और विपिन गॉल्फलिंक्स स्थित एक क्लब में नौकरी करते थे और दोनों नेपाल निवासी हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य के मुताबिक, दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी.

बिजनौर में डंपर से टकराई कार, सवार चार लोगों की मौत

उधर, दूसरी दुर्घटना बिजनौर में हुई. देर रात बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र के हरिद्वार रोड पर क्रेटा कार और खनन डंपर के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सभी एक दिनी जलसे में शामिल होकर घर लौट रहे थे. मृतकों की पहचान सलाउद्दीन, कारी इकबाल, अशफाक और एहतशाम के रूप में हुई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दीनी जलसे से लौट रहे थे हादसे का शिकार हुए लोग

बताया गया है कि राहतपुर गांव निवासी इकबाल कारी, अशफाक, एहतेशाम और सलाउद्दीन एक दीनी जलसे में शामिल होने के लिए कल दिन में अपनी क्रेटा कार से निकले थे. यह लोग बीती देर रात लगभग 12 बजे के आसपास अपनी कार से अपने गांव राहतपुर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. संभावना जताई जा रही है कि कोहरा की वजह से यह दुर्घटनाएं हुई है. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच में जुटी हैं.

Latest News

सदन की गरिमा, संतुलन और संवैधानिक आत्मा के संरक्षक हैं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना: डॉ. राजेश्वर सिंह

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना केवल एक संवैधानिक पद...

More Articles Like This