Weather In Up: घने कोहरे का चादर में उत्तर प्रदेश लिपटा हुआ है. उत्तर प्रदेश में सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में तापमान में हल्की बढ़त तो रही, लेकिन कोहरे का कहर बरकरार रहा. घने कोहरे की वजह से आगरा, अयोध्या, प्रयागराज और कानपुर में सुबह दृश्यता शून्य हो गई.
वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को पूर्वी और मध्य यूपी में दो दिन में दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़त देखने को मिलेगी. इसके बाद विक्षोभ का असर खत्म होगा, हवा का रुख बदलेगा और पहाड़ों पर बर्फबारी के असर से 25 दिसंबर से प्रदेश में गलन भरी उत्तरी-पछुआ हवाएं चलेंगी. इससे सर्दी में इजाफा होगा.
सोमवार को लखनऊ, बहराइच, इटावा, मुरादाबाद और फरुखाबाद में सुबह घने कोहरे की वजह से दृश्यता 20 मी., बरेली शाहजहांपुर में 25 मी. और मेरठ में 30 मीटर दर्ज की गई. बाराबंकी में 4.5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडी रात रही. वहीं 15.8 डिग्री तापमान के साथ वाराणसी में सबसे ठंडा दिन रहा.
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए प्रयागराज, कानपुर नगर, तराई इलाकों सहित 18 जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही वाराणसी, सुल्तानुर सहित 10 जिलों में पारे में भारी गिरावट के साथ शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है.
इन जिलों में अत्यधिक कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरेया, बरेली, पीलीभीत, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर एवं आसपास के इलाकों में.
इन जिलों में दिन के पारे में बड़ी गिरावट
आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर व आसपास के इलाकों में.
बुधवार रात से लखनऊ में होगी गलन की वापसी
राजधानी में सोमवार सुबह कोहरे की वजह से लखनऊ में दृश्यता 20 मीटर तक सिमट गई, लेकिन दिन चढ़ने के साथ धूप खिलने से पारे में हल्की बढ़त दर्ज हुई. मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार की रात तक हवा बदलेगी और तेज गलन की वापसी होगी.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ सहित पूर्वी यूपी में मंगलवार को तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़त देखने को मिल सकती है. इसके बाद विक्षोभ का असर खत्म होगा और हवा का रुख बदलेगा. पहाड़ों पर बर्फबारी के असर से 25 दिसंबर से लखनऊ में गलन भरी उत्तर-पछुआ हवाएं चलेंगी.
इससे ठंड में अचानक इजाफा होगा. सोमवार को अधिकतम तापमान 1.6 डिग्री की बढ़त के साथ 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं, न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री की गिरावट के साथ 9.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ.

