‘मेरा काम अपने खिलाड़ियों को बचाना है!’, विवादों के बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का बयान

Must Read

New Delhi: विवादों के बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा है कि मैं इस पल को अभी कैसे संभालता हूं, यह मेरे लिए सबसे जरूरी है. वहां मौजूद सभी लोगों और शायद कुछ खास लोगों की भलाई मेरे लिए अभी इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर सबसे जरूरी है. इस तरह की चीजें, मुझे नहीं पता कि मेरे करीब सही शब्द हैं या नहीं लेकिन कुछ ऐसा है जिसका मुझे खुद अनुभव है कि यह लोगों पर कैसे असर डाल सकता है.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का मैदान पर लगातार निराशाजनक प्रदर्शन

बता दें कि एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद इंग्लैंड क्रिकेट टीम मैदान पर लगातार निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से आलोचना का सामना तो कर ही रही है, दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच कुछ खिलाड़ियों के ज्यादा शराब पीने की वजह से भी विवादों में है. विवादों के बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अपनी टीम के समर्थन में आए हैं. मेलबर्न टेस्ट से पहले बेन स्टोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर मेरा काम अपने खिलाड़ियों को जितना हो सके उतना बचाना है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी वीडियो

इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर मेरा मुख्य काम यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें पता चले कि उन्हें मेरा समर्थन है क्योंकि मेरे लिए सबसे जरूरी चीज अभी यहां बैठे हुए खिलाड़ियों का एक ग्रुप है जिन्हें मैं इस देश और इस ट्रिप के बाकी हिस्से के लिए बाहर जाकर परफॉर्म करने की कोशिश करने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में ला सकूं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई थी. इसे स्टैग डू के नाम से प्रचारित किया गया है.

शराब पीने के कल्चर के दावों की जांच

इसमें कुछ खिलाड़ी शराब पीते हुए दिखे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अभी इंग्लिश टीम के शराब पीने के कल्चर के दावों की जांच कर रहा है, जब बेन डकेट का एक वीडियो वायरल हुआए जिसमें वे नशे में दिख रहे थे. इंग्लैंड क्रिकेट टीम एशेज 2025-26 के शुरुआती तीन टेस्ट गंवाकर सीरीज हार चुकी है. इंग्लैंड के खेलने के तरीके पर सभी सवाल उठे हैं. इंग्लैंड के कप्तान का अगला लक्ष्य सीरीज के बचे हुए दो टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना है.

इसे भी पढ़ें. बांग्लादेश: कट्टरपंथियों के निशाने पर आईं पत्रकार नाजनीन मुन्नी, मीडिया संस्थान को धमकी

 

Latest News

अचानक करियर डिप्लोमेट्स पर गिरी गाज, ट्रंप ने 30 देशों के राजदूतों को बुलाया वापस

Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी टर्म में 'अमेरिका फर्स्ट' नीति को लागू करने के लिए...

More Articles Like This