अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tanzania helicopter crash: अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. तंजानिया नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (टीसीएए) ने गुरुवार को पुष्टि की कि बराफू कैंप के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी पांच लोगों की जान चली गई.

टीसीएए ने एक बयान में कहा कि “गहरे दुख के साथ यह पुष्टि की जाती है कि इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई है.”

तंजानियाई कंपनी का था एयरबस एच125 हेलीकॉप्टर

पुलिस के मुताबिक, मृतकों में दो चेक गणराज्य के पर्यटक, एक जिम्बाब्वे का पायलट, एक तंजानियाई चिकित्सक और एक तंजानियाई पर्वत गाइड शामिल हैं. किलिमंजारो क्षेत्र के पुलिस कमांडर साइमन मैग्वाइगा ने बताया कि एयरबस एच125 हेलीकॉप्टर एक तंजानियाई कंपनी का था और यह दोनों चेक पर्यटकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण रेस्क्यू कर निकालने के मिशन पर था. हादसा बुधवार दोपहर को हुआ.

टीसीएए ने कहा कि दुर्घटना के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए आधिकारिक जांच शुरू कर दी गई है.

माउंट किलिमंजारो पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण

बता दें कि उत्तरी तंजानिया में स्थित माउंट किलिमंजारो दुनिया भर के पर्वतारोहियों और पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण है. इस बीच, तंजानियाई अधिकारियों ने इस साल की शुरुआत में पर्यटन और परिवहन ढांचे को बढ़ावा देने के लिए केबल ट्रांसपोर्ट (केबल कार) प्रणाली के संचालन से जुड़े नियम लाने की तैयारी की जानकारी दी थी.

भूमि परिवहन नियामक प्राधिकरण के महानिदेशक हबीबु सुलुओ ने बताया था कि दार एस सलाम, अरूशा, तांगा, कोस्ट, मोरोगोरो, म्बेया, किलिमंजारो और इरिंगा सहित आठ क्षेत्रों को केबल ट्रांसपोर्ट के लिए चिन्हित किया गया है.

सुलुओ ने स्पष्ट किया था कि माउंट किलिमंजारो पर केबल ट्रांसपोर्ट की शुरुआत से पोर्टरों की नौकरियों पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि यह तकनीक मौजूदा व्यवस्था की पूरक होगी, न कि उसका विकल्प.

इसे भी पढें:-अमेरिका ने नॉर्थ वेस्ट नाइजीरिया में किया एयर स्ट्राइक, डोनाल्ड ट्रंप बोले पनपने नहीं देंगे कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद 

Latest News

अनिश्चितता के दौर में सोना-चांदी रहे निवेशकों की पहली पसंद, 2026 में उम्मीदें बरकरार

इस साल दुनियाभर में कई तरह की अनिश्चितताएं देखने को मिलीं, लेकिन कीमती धातुओं यानी सोना और चांदी ने...

More Articles Like This