‘भीषण भूकंप के झटकों से दहल गया ताइवान!’ मची अफरा-तफरी, तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू

Must Read

Taipei: ताइवान में महज तीन दिन बाद आए भीषण भूकंप के झटकों से पूरा देश दहला गया. उत्तर-पूर्वी तट पर शनिवार रात 7.0 तीव्रता से दो बार भूकंप आया. इससे राजधानी ताइपे की बड़ी-बड़ी इमारतें ताश के पत्तों की तरह हिलने लगीं, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार राजधानी ताइपे या यिलान में किसी के हताहत होने या बड़ी इमारतों के गिरने की तत्काल सूचना नहीं मिली है. हालांकि कुछ सुपरमार्केट में सामान गिरने और घरों में दरारें आने की खबरें हैं.

पूर्व में समुद्र के अंदर स्थित था भूकंप का केंद्र

यह शक्तिशाली भूकंप शनिवार रात 23.05 (11.05 PM) बजे महसूस किया गया. ताइवान की सेंट्रल मौसम एजेंसी (CWA) के अनुसार भूकंप का केंद्र तटीय शहर यिलान से लगभग 32.3 किलोमीटर पूर्व में समुद्र के अंदर स्थित था. नेशनल फायर एजेंसी ने तत्काल राहत और बचाव कार्य का आकलन शुरू किया. हालांकि मौसम विभाग ने फिलहाल सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है.

सोशल मीडिया X पर जरूरी गाइडलाइंस जारी

देर रात आए इस भूकंप के बाद फायर एजेंसी ने सोशल मीडिया X पर लोगों के लिए जरूरी गाइडलाइंस जारी की हैं. झटके महसूस होने पर सबसे पहले खुद को सुरक्षित करें. रात के समय बिस्तर के पास जूते और टॉर्च जरूर रखें ताकि जरूरत पड़ने पर आप मलबे या कांच से बच सकें. जब तक धरती का हिलना पूरी तरह बंद न हो जाए तब तक अपनी जगह से न हिलें.

ताइवान दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक

ताइवान के लिए पिछला एक हफ्ता काफी डरावना रहा है. शनिवार का यह 7.0 तीव्रता का भूकंप बुधवार को आए 6.1 तीव्रता के भूकंप के महज तीन दिन बाद आया है. बुधवार को आए भूकंप का केंद्र दक्षिण-पूर्वी काउंटी ताइतुंग था. विशेषज्ञों का मानना है कि बार-बार आ रहे इन झटकों से इमारतों की नींव कमजोर हो सकती है. ताइवान दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों (Seismic Zones) में से एक है. इसी साल अप्रैल में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था जो पिछले 25 वर्षों में सबसे विनाशकारी था. उस आपदा में 17 लोगों की जान गई थी और बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ था.

इसे भी पढ़ें. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का बड़ा कबूलनामा, ऑपरेशन सिंदूर में बचने के लिए बंकरों में छिपे पाकिस्तानी अधिकारी

 

Latest News

भारत की GDP वृद्धि दर FY26 में 7.4% रहने का अनुमान, ब्याज दरें रह सकती हैं स्थिर

भारत की GDP वृद्धि दर वित्त वर्ष 2026 में 7.4% रहने का अनुमान है. इस वृद्धि का मुख्य कारण...

More Articles Like This