भारत ने उड़ाई पाकिस्तान की नींद! पिनाका से लेकर MRSAM मिसाइलों की करेगा खरीद

Must Read

Defence Acquisition Council : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने तीनों सेनाओं के लिए 79,000 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दी है. बता दें कि इस बैठक में रक्षा मंत्रालय के बड़े अधिकारी और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल थे. इसमें नए आधुनिक हथियारों की खरीद और स्वदेशी विकास होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार ने यह फैसला भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की युद्ध क्षमता को मजबूत करने के लिए लिया है.

जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना के लिए आर्टिलरी रेजिमेंट के लिए लॉइटर म्यूनिशन सिस्टम, लो लेवल लाइट वेट रडार, MRSAM मिसाइलें और इंटीग्रेटेड ड्रोन डिटेक्शन एंड इंटरडिक्शन सिस्टम Mk-II की खरीद के लिए AoN को मंजूरी दी गई. बता दें कि इंडियन एयर फोर्स के लिए, ऑटोमैटिक टेक-ऑफ लैंडिंग रिकॉर्डिंग सिस्टम, फुल मिशन सिमुलेटर, एस्ट्रा Mk-II मिसाइल और SPICE-1000 लॉन्ग रेंज गाइडेंस किट वगैरह की खरीद के लिए AoN को मंजूरी दी गई.

MI-17 हेलीकॉप्टर का मिड-लाइफ अपग्रेड

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार T-90 टैंक और MI-17 हेलीकॉप्टर के मॉर्डनइजेशन पर भी मुहर लगी है. इसके साथ ही डिफेंस पब्लिक सेक्टर यूनिट करीब 200 T-200 टैकों को स्वदेशी टेक्नोलॉजी के साथ अपग्रेड किया जाएगा. इससे टैंकों की ताकत बढ़ेगी. बता दें कि MI-17 हेलीकॉप्टर का मिड-लाइफ अपग्रेड होगा, जिससे उसकी ऑपरेशनल तैयारी और बढ़ेगी.

इसके साथ ही भारतीय नौसेना और वायुसेना के लिए मीडियम रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (MRSAM) की खरीद को मंजूरी मिली है. इसकी वजह से हवा और समुद्र दोनों में भारत की ताकत बढ़ेगी.

भारत के डेवलपमेंट से उड़ी पाकिस्‍तान की नींद

बताया जा रहा है कि भारतीय सेना के तोपखाने की ताकत को बढ़ाने के लिए 20 किलोमीटर तक मार करने वाली गाइडेड पिनाका रॉकेट्स के डेवलपमेंट को भी मंजूरी मिली है. ऐसे में अगर इसकी खासियत की बात करें तो इसे 45 किमी और 80 किमी रेंज वाली पिनाका लॉन्चर से लॉन्च किया जा सकेगा. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पिनाका रॉकेट्स ने पाकिस्तान में काफी तबाही मचाई थी. बता दें कि भारत के इस डेवलपमेंट के बाद पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और सीडीएफ आसिम मुनीर की नींद उड़ी हुई है.

इसे भी पढ़ें :- चीन ने शुरू किया ब्लॉकेड ड्रिल, जिनपिंग के इस कदम से घबराए अमेरिका और जापान

Latest News

IBC Amendment Bill 2025: नए बदलावों से बैंकों की कर्ज वसूली होगी तेज: ICRA रिपोर्ट

दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) विधेयक, 2025 में प्रस्तावित संशोधन बैंकों और अन्य कर्जदाताओं के लिए राहत लेकर...

More Articles Like This