नए साल के पहले दिन उच्च राशि में होंगे चंद्रमा, इन राशियों के लिए शुभ रहेगी शुरुआत

Must Read

New Year 2026 : नए साल 2026 के पहले दिन को ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास माना जा रहा है. बता दें कि इस दिन चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में विराजमान होंगे. इसके साथ ही धनु राशि में चार ग्रह सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र चतुर्ग्रही योग में होंगे. ऐसे में ग्रहों की यह स्थिति कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकती है और साथ ही नए साल का पहला दिन यादगार साबित हो सकता है.

वृषभ राशि- प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आपकी राशि में चंद्रमा की स्थिति आपको लाभ दिलाएगी. ऐसे में आप कुछ नए नियम अपने जीवन को सुधारने के लिए बना सकते हैं और साथ ही अगर आप इन नियमों का पालन करते हैं तो आपके जीवन में अच्‍छे बदलाव होंगे. इसके साथ ही करियर के क्षेत्र में आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे.

कर्क राशि- बता दें कि चंद्रमा आपकी राशि के स्वामी हैं और 1 जनवरी को आपके लाभ भाव में बैठकर आपको भी लाभ दिलाएंगे. अगर आप पहले से ही कोई योजना बना रहे है तो आपकी योजनाएं सफल हो सकती है. साथ ही शिक्षा क्षेत्र में विद्यार्थियों को उपलब्धि मिलेगी और परिवारिक के लोगों के साथ अच्छा समय बिताएंगे.

सिंह राशि- जानकारी के मुताबिक, आपके लिए नया साल नए अवसर लेकर आ सकता है. जिससे सामाजिक स्तर पर भी और करियर के क्षेत्र में भी आपको लाभ मिल सकता है. इसके साथ ही आपके माता-पिता द्वारा दी गई कोई राय आपके काम आएगी. इतना ही नही इस नए साल पर रोजगार के नए स्रोत आपको मिल सकते हैं.

वृश्चिक राशि- इस बार नए साल की शुरुआत आपके लिए भी बेहतरीन रह सकती है. इसके साथ ही बच्चों से अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. बता दें कि इस अवसर पर आपको बड़े भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त होगा. पैतृक कारोबार से लाभ मिल सकता है और साथ ही काफी लंबे समय से चली आ रही परेशानियां हल हो सकती है.

 

Latest News

IBC Amendment Bill 2025: नए बदलावों से बैंकों की कर्ज वसूली होगी तेज: ICRA रिपोर्ट

दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) विधेयक, 2025 में प्रस्तावित संशोधन बैंकों और अन्य कर्जदाताओं के लिए राहत लेकर...

More Articles Like This