ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन हुआ तेज, Gen-Z आंदोलन को लेकर क्या बोले राष्ट्रपति पेजेशकियन

Must Read

Iran Gen-Z Protest : तेहरान में ईरान सरकार के खिलाफ शुरू हुआ प्रदर्शन अब और भी कई शहरों में फैल चुका है. बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने पश्चिमी ईरान के असादाबाद में पैरामिलिट्री के हेडक्वार्टर को आग के हवाले कर दिया है. इसके साथ ही तेहरान से करीब 750 किलोमीटर दूर दक्षिणी ईरान के शहर फासा में सड़कों पर फायरिंग हुई है. जानकारी के मुताबिक, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड ने लोगों पर गोलियां चलाई हैं इसमें एक शख्स की मौत हो गई है.  बता दें कि इस बात की ईरान सरकार ने पुष्टि नहीं की है.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार राजधानी तेहरान में लगातार तीसरे दिन Gen-Z आंदोलनकारी सड़कों पर उतरे हैं. इसी वजह से आम लोगों की पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ झड़प भी हुई है. साथ ही ईरान के 21 राज्यों में सरकारी दफ्तर और बाजार बंद हैं. इतना ही नही बल्कि ईरान की करेंसी रियाल में गिरावट के बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया है. बता दें कि कराज, केशम,  इस्फहान, केरमनशाह, शिराज और यज्द में प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में प्रदर्शन को रोकने के लिए कई जगहों पर पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया है.

Gen-Z आंदोलन आगे ईरान सरकार लाचार

बता दें कि अमेरिकी और पश्चिमी देशों के आर्थिक प्रतिबंधों ने ईरान की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है. जानकारी के मुताबिक, ईरान में महंगाई दर 40  फीसदी पहुंच चुकी है. इतना ही नही हालात में कोई बदलाव न आने के कारण ईरान के सेंट्रल बैंक के गवर्नर को इस्तीफा देना पड़ा है. इसके साथ ही ईरान सरकार इस साल लोगों पर टैक्स लगाने की तैयारी भी कर रही है लेकिन अब Gen-Z आंदोलन आगे ईरान सरकार लाचार नजर आ रही है. ऐसे मे इस मामले को लेकर ईरान ने बिना नाम लिए इसका जिम्‍मेदार अमेरिका को ठहराया है.

ईरान के राष्ट्रपति ने कहा

मीडिया रिपोर्ट को अनुसार हालात को बेकाबू देखते हुए ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की सरकार प्रदर्शनकारियों से बातचीत और संवाद की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि ”हम एक संपूर्ण युद्ध में लगे हुए हैं. उन्‍होंने ये भी कहा कि दुश्मन ने आर्थिक दबाव के जरिए हमें हराने की पूरी कोशिश की है. बमों, लड़ाकू विमानों या मिसाइलों से किसी राष्ट्र को जीता नहीं जा सकता. हमें हराने के लिए उन्हें जमीनी स्तर पर आकर हमसे मुकाबला करना होगा. अगर वो जमीनी स्तर पर इस राष्ट्र का सामना करते हैं तो उनके लिए ईरान को घुटनों पर लाना असंभव होगा”

इसे भी पढ़ें :- तानाशाह किम जोंग उन ने अपने परिवार संग मनाया न्यू ईयर, देखें जश्न की तस्वीरें

Latest News

पाकिस्तानी जेलों में बंद 167 मछुआरों और सिविल कैदियों की जल्द होगी वापसी, रिहाई में तेजी लाने की अपील

New Delhi: भारत सरकार ने पाकिस्तान की हिरासत से सिविल कैदियों, मछुआरों और उनकी नावों और लापता भारतीय रक्षा...

More Articles Like This