New Year : इस बार नए साल का वेलकम पूरी दुनिया ने अपने-अपने अंदाज में किया. इस अवसर पर कहीं सियासी गलियारों में सधे हुए प्रोग्राम हुए, तो कहीं सड़कों और ऐतिहासिक स्मारकों पर आम लोग जश्न मनाते दिखे. बता दें कि एशिया से यूरोप तक, न्यू ईयर की ये तस्वीरें सिर्फ सेलिब्रेशन नहीं, बल्कि सियासत और परंपरा का भी आईना बनीं. जानकारी के मुताबिक, इस मौके पर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन, जापान की शाही फैमिली, ताइवान के राष्ट्रपति और रूस में लोगों ने कैसे जश्न मनाया, देखिए इन तस्वीरों में.
इसके साथ ही प्योंगयांग में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की मौजूदगी में किया गया. इतना ही नही बल्कि इस मौके पर किम जोंग उन अपनी पत्नी री सोल जू और बेटी के साथ नजर आए. जानकारी के मुताबिक, उन सभी ने नए साल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखा.
न्यू ईयर के मौके पर ताइपे में ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने राष्ट्रपति कार्यालय में झंडारोहण किया. ऐसे में देश का राष्ट्रीय ध्वज लहराकर नेताओं ने एकजुटता और लोकतांत्रिक मूल्यों का संदेश दिया. बता दें कि यह कार्यक्रम ताइवान की सियासी पहचान और संप्रभुता के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नए साल पर जापान में शाही परिवार की तस्वीरें भी सामने आईं. इसके साथ ही किंग नारुहितो, क्वीन मसाको और राजकुमारी आइको के साथ नए साल के आधिकारिक पोर्ट्रेट में दिखे.
ऐसे में क्राउन प्रिंस अकिशिनो, क्राउन प्रिंसेस किको, प्रिंस और प्रिंसेस काको हिसाहितो की फोटोज ने शाही उत्तराधिकार और पारिवारिक एकता को दिखाया.
जानकारी के मुताबिक, जापान के आम लोग राजधानी टोक्यो में न्यू ईयर की पहली सुबह सूर्योदय देखने के लिए इकट्ठा हुए. जापान में यह परंपरा नई आशाओं और शांति की कामना से जुड़ी मानी जाती है.
नए अवसर पर रूस में मॉस्को के रेड स्क्वायर पर आम लोगों ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया. इसके बाद वे सेंट बेसिल कैथेड्रल और स्पास्काया टावर पहुंचे. बताया जा रहा है कि यहां भयंकर ठंड के बावजूद माहौल लोगों के उत्साह से गर्म रहा और साथ ही लोग एक-दूसरे के साथ सेल्फी लेते नजर आए.
बता दें कि नए साल पर चीन में जोरदार जश्न मनाया गया. इसके साथ ही बीजिंग में जूयोंगगुआन ग्रेट वॉल के पास कलाकारों ने पारंपरिक प्रस्तुतियों दी. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अलग अंदाज में नए साल 2026 का वेलकम किया. यह कार्यक्रम चीन की सांस्कृतिक विरासत और उमंग का प्रतीक बना.
इसे भी पढ़ें :- न्यू ईयर के जश्न में हादसाः स्विटजरलैंड के क्रांस मोंटाना के बार में विस्फोट और आग, कई लोगों की मौत

