Bahraich Accident: नए साल के खुशियों के बीच यूपी के बहराइच दुखद खबर सामने आई है. यहां नया साल का पहला दिन तीन लोगों की जिंदगी का आखिरी दिन बन गया. आज सुबह दरहिया पुरवा झुड़िया गांव के पास ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दिया. इस हादसे में जहां तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए. पुलिस घटना की जांच में जुटी हैं.
चालक की मौके पर और दो अस्पताल में तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार, राम गांव मुन्ना लाल पुत्र रंगीलाल गुरुवार को अपने ससुर का इलाज कराने के लिए ई-रिक्शा से इंटहा बाजार जा रहे थे. इसी दौरान दिन में करीब 11 बजे दरहिया पुरवा के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में चालक मुन्ना लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही रामगांव थानाध्यक्ष गुरुसेन सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. एंबुलेंस से घायल भुजंग पुरवा, खैरा धौकल निवासी रामखेलावन पुत्र घिराऊ, गड़रियन पुरवा, राघवजोत गांव निवासी अनुपम पुत्र ध्रुवराज को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां इलाज के दौरान दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई.
थानाध्यक्ष ने बताया
थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे में घायल दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर घटना की जांच की जा रही है.

