देश की प्रमुख सिटी गैस रिटेल कंपनी, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने बुधवार को दिल्ली और एनसीआर में घरों तक पाइप के माध्यम से पहुंचने वाली कुकिंग गैस (पीएनजी) की कीमत में 0.70 रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की कटौती की घोषणा की. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर यह जानकारी साझा की कि यह नई कीमतें 1 जनवरी से लागू होंगी. कंपनी ने कहा, आईजीएल ने इस आने वाले नए साल में दिल्ली और एनसीआर में अपने कस्टमर्स के लिए डोमेस्टिक पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमतों में 0.70 रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) की बड़ी कटौती की घोषणा की है.
कटौती के बाद संशोधित कीमत दिल्ली में 47.89 रुपए प्रति एससीएम, गुरुग्राम में 46.70 रुपए प्रति एससीएम और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 47.76 रुपए प्रति एससीएम होगी. यह कीमत में कमी पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (पीएनजीआरबी) द्वारा पाइपलाइन टैरिफ के हालिया रीस्ट्रक्चरिंग के बाद हुई है, जिससे नेचुरल गैस के ट्रांसपोर्टेशन की लागत कम हो गई है. इस गैस का इस्तेमाल घरों की रसोई में खाना पकाने के लिए किया जाता है. इस गैस का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए ईंधन के रूप में, उर्वरक (फर्टिलाइजर) बनाने के लिए फीडस्टॉक के रूप में और सीएनजी उत्पादन के लिए भी किया जाता है,
जिसका उपयोग शहरों में टैक्सियों और बसों जैसे वाहनों को चलाने के लिए ग्रीन फ्यूल के रूप में किया जाता है. आईजीएल ने अपने बयान में कहा कि 2026 में कदम रखते हुए, कंपनी स्वच्छ ऊर्जा को अधिक सुलभ और किफायती बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगी. पीएनजीआरबी ने 16 दिसंबर को नेचुरल गैस पाइपलाइनों के लिए नया तर्कसंगत टैरिफ स्ट्रक्चर जारी किया था. यह संशोधित टैरिफ, जो 1 जनवरी से लागू होगा, नेचुरल गैस के परिवहन को ग्राहकों और सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के लिए सरल, निष्पक्ष और अधिक किफायती बनाता है.
पीएनजीआरबी ने एक बयान में कहा कि नेचुरल गैस के ट्रांसपोर्टेशन के लिए तर्कसंगत टैरिफ स्ट्रक्चर के तहत, जो 1 जनवरी, 2026 से लागू होगा, दूरी-आधारित टैरिफ जोन की संख्या तीन से घटाकर दो कर दी गई है, 300 किमी तक और उससे आगे, जिसमें अब सीएनजी और डोमेस्टिक पीएनजी कस्टमर्स के लिए गैस स्रोत से दूरी की परवाह किए बिना पूरे देश में एक ही कम जोन-1 दर (लगभग 54 रुपए प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट) लागू होगी.