SUV की मांग से 2025 में चमका भारत का ऑटो उद्योग, इन कंपनियों ने दर्ज की रिकॉर्ड बिक्री

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

साल 2025 में भारत का ऑटोमोबाइल उद्योग मजबूत स्थिति में रहा और 2026 की शुरुआत उद्योग में आत्मविश्वास के साथ हुई. इस दौरान कई बड़ी कंपनियों ने बेहतरीन बिक्री और तेजी दर्ज की. 2025 में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन साल की दूसरी छमाही में ग्राहकों की मांग में बढ़ोतरी हुई. इसका मुख्य कारण नई कारों की लॉन्चिंग, त्योहारी सीजन में खरीदारी और उपभोक्ताओं का बढ़ता भरोसा रहा.

लग्जरी कार निर्माता ऑडी इंडिया ने 2025 में 4,510 वाहनों की खुदरा बिक्री की, जिसमें एसयूवी, हाई-स्पीड और प्रीमियम कारों की मजबूत मांग ने कंपनी को फायदा पहुंचाया.

ऑडी और रेनॉल्ट 2025 बिक्री अपडेट

ऑडी क्यू7, क्यू8, आरएस क्यू8 परफॉर्मेंस और एस5 स्पोर्टबैक जैसी गाड़ियों को ग्राहकों ने काफी पसंद किया. वहीं, ऑडी क्यू3, ए4, ए6 और क्यू5 जैसे मॉडल भी लगातार बिकते रहे. कंपनी ने बताया कि जीएसटी में सुधार और त्योहारों के दौरान अच्छी बिक्री से ग्राहकों का उत्साह बढ़ा. आगे की योजना के तहत ऑडी इंडिया ने बताया कि वह 2026 में नई गाड़ियों की लॉन्चिंग, ग्राहकों के साथ बेहतर जुड़ाव और उपभोक्ता-केंद्रित रणनीतियों पर काम करेगी.

वहीं, रेनॉल्ट इंडिया ने 2025 की दूसरी छमाही में शानदार वापसी की, जिसमें कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 18.2% की वृद्धि दर्ज की गई. तीसरी तिमाही से बिक्री में तेजी आई और चौथी तिमाही में यह बढ़त 27% से अधिक पहुंच गई.

रेनॉल्ट, स्कोडा और किआ 2025 बिक्री रिपोर्ट

दिसंबर 2025 रेनॉल्ट इंडिया के लिए एक उत्कृष्ट महीना रहा, जब उसकी बिक्री 33.4% बढ़कर 3,845 यूनिट तक पहुंच गई. स्कोडा ऑटो इंडिया के लिए 2025 अब तक का सबसे सफल वर्ष साबित हुआ, जब कंपनी ने भारत में अपने 25 साल पूरे किए. इस दौरान स्कोडा ने कुल 72,665 गाड़ियों की बिक्री की, जो 2024 की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है, और इसमें 107% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई. किआ इंडिया ने 2025 में कुल 2,80,286 गाड़ियों की थोक बिक्री की, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15% अधिक है.

किआ और महिंद्रा की दिसंबर 2025 में रिकॉर्ड बिक्री

दिसंबर 2025 किआ के लिए अब तक का सबसे अच्छा महीना रहा, जिसमें बिक्री 105 प्रतिशत बढ़कर 18,659 यूनिट हो गई. किआ सोनेट ने लगातार दूसरे साल 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया, जिससे कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इसकी मजबूत पकड़ दिखी. किआ ने साल के अंत तक भारत के 369 शहरों में 821 टचपॉइंट्स के साथ अपनी मौजूदगी भी बढ़ाई. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दिसंबर 2025 में एसयूवी और हल्के कमर्शियल वाहनों की अब तक की सबसे उच्च बिक्री दर्ज की. कंपनी ने घरेलू बाजार में 50,946 एसयूवी बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 23% की बढ़त है, जबकि निर्यात सहित कुल वाहन बिक्री 86,090 यूनिट रही, जो 2024 की तुलना में 25% अधिक है.

कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी अच्छी बढ़त देखी गई, खासकर हल्के कमर्शियल वाहनों की मजबूत मांग बनी रही. महिंद्रा का कहना है कि 2025 का मजबूत समापन ग्राहकों के बढ़ते भरोसे और कंपनी की एसयूवी-आधारित रणनीति की सफलता को दर्शाता है.

Latest News

दिसंबर में घटा भारत का मैन्युफैक्चरिंग PMI, फिर भी 2025 का समापन मजबूत

भारत का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई दिसंबर में घटकर 55 पर आ गया, जो नवंबर में 56.6 दर्ज किया गया था....

More Articles Like This