Zohran Mamdani: न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी द्वारा कुरान पर हाथ रखकर शपथ लेने के बाद भारत में शपथ परंपरा को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इस मुद्दे पर देश के कई संत-महंतों ने अपनी राय रखते हुए भारत में भगवद्गीता और रामायण पर हाथ रखकर शपथ लेने की मांग की है.
भारत में शपथ भगवद्गीता पर ली जानी चाहिए
मथुरा में शंकराचार्य अधोक्षजानंद देव ने कहा कि भारत में शपथ भगवद्गीता पर ली जानी चाहिए. भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म दुनिया की सबसे प्राचीन व्यवस्था है. जो जिस धर्म को मानता है, उसे उसी धर्मग्रंथ पर निष्ठा होती है और उसी पर शपथ लेना स्वाभाविक है. भारत में धर्मग्रंथों के नाम पर शपथ लेना सत्य, निष्ठा और न्याय का प्रतीक माना जाता है. यहां गीता और वेद पर शपथ लेने की परंपरा शुरू होनी चाहिए.
परमहंस आचार्य ने पीएम मोदी से की ये अपील Zohran Mamdani
जगत गुरु परमहंस आचार्य ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए कहा कि भारत में यह अनिवार्य किया जाना चाहिए कि ग्राम प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक, सभी जनप्रतिनिधि शपथ लेते समय रामायण और गीता पर हाथ रखें. उन्होंने कहा कि जब महात्मा गांधी का निधन हुआ तो उनके मुख से ‘हे राम’ निकला, जिसे सभी राजनीतिक दल स्वीकार करते हैं. ऐसे में प्रभु श्रीराम को राष्ट्र देवता घोषित किया जाना चाहिए. जगत गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि रामायण और गीता पर शपथ लेने की परंपरा शुरू होने से भारतीय संस्कृति का परचम पूरी दुनिया में लहराएगा. उन्होंने यह भी कहा कि वैदिक संस्कृति ही भारतीय संस्कृति है, जिसका संपूर्ण दर्शन रामायण और गीता में मिलता है.
श्रीमद्भगवद्गीता को संविधान में शामिल किया जाना चाहिए
मथुरा के ही महंत सीताराम दास ने भी मांग की कि भारत में जनप्रतिनिधियों को रामायण और गीता पर हाथ रखकर शपथ लेनी चाहिए. वहीं विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के सदस्य शरद शर्मा ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता को संविधान में भी शामिल किया जाना चाहिए और शपथ का आधार गीता को बनाया जाना चाहिए. उधर वाराणसी में जगद्गुरु बालक देवाचार्य महाराज ने इस पूरे मुद्दे पर अलग दृष्टिकोण रखा. उन्होंने कहा कि असली सवाल यह नहीं है कि शपथ किस ग्रंथ पर ली जा रही है, बल्कि यह है कि व्यक्ति की आस्था कितनी मजबूत है. अगर कोई गलत काम करना चाहता है तो वह किसी की सहमति के बिना भी करेगा. वहीं जो व्यक्ति ईमानदारी से जीवन जीना चाहता है, वह बिना किसी दबाव के भी सत्य के मार्ग पर चलता है.”

