New Delhi: अमेरिका में करीब सात साल बिताने के बाद भारत लौटे युवक की कहानी इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा में है. सबसे खास बात यह है कि उसे अमेरिका से भारत लौटने के फैसले का कोई पछतावा नहीं है. फिलहाल, वह बेंगलुरु में बस गया है. शख्स का मानना है कि भारत में भी रहने लायक अवसर, सुविधाएं और जीवन की खुशियां मौजूद हैं बस उन्हें सही नजरिए से देखने की जरूरत है. इस शख्स ने सोशल मीडिया पर अपने विचार पोस्ट किए हैं.
धीरे-धीरे थकाने वाला अनुभव
पोस्ट में उसने बताया कि अमेरिका में रहना उसके लिए धीरे-धीरे थकाने वाला अनुभव बन गया था. बार-बार वीज़ा से जुड़ी अनिश्चितता, कागजी प्रक्रियाओं का तनाव और भविष्य को लेकर असुरक्षा ने उसे मानसिक रूप से परेशान कर दिया. इसके साथ ही माता-पिता की बढ़ती उम्र ने उसे यह सोचने पर मजबूर किया कि परिवार से दूर रहना अब सही नहीं है. उसने बताया कि सात साल के दौरान उसे एक से ज्यादा शहरों में रहना पड़ा लेकिन कहीं भी स्थिरता महसूस नहीं हुई.
अपनों से दूरी जैसी चुनौतियों का सामना
इस दौरान उसे बेघर लोगों की समस्या, गन वॉयलेंस का डर, नस्लीय भेदभाव और अपनों से दूरी जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इन्हीं सब अनुभवों ने भारत लौटने के फैसले को मजबूत किया. उसका कहना है कि भारत में भी चुनौतियां हैं जैसे ट्रैफिक और हवा की गुणवत्ता. ये समस्याएं सिर्फ भारत तक सीमित नहीं हैं. उसके मुताबिक काम का दबाव और ट्रैफिक जैसी परेशानियां अमेरिका में भी कम नहीं थीं. वर्क-लाइफ बैलेंस के मामले में उसे दोनों देशों में ज्यादा फर्क महसूस नहीं हुआ.
किसी भी विदेशी सुविधा से कहीं ज्यादा कीमती
भारत लौटने के बाद सबसे बड़ा फायदा उसे अपने परिवार के साथ समय बिताने का मिला. माता-पिता के करीब रहना, अपनों के साथ रोज़मर्रा की ज़िंदगी जीना और घर का ताजा, स्वादिष्ट खाना. ये सब चीजें उसके लिए किसी भी विदेशी सुविधा से कहीं ज्यादा कीमती हैं. इसी वजह से वह खुद को ज्यादा संतुष्ट और खुश महसूस कर रहा है. शख्स का मानना है कि सोशल मीडिया पर अक्सर यह दिखाया जाता है कि भारत में हालात खराब हैं और यहां लौटना सही फैसला नहीं है. लेकिन उसके अनुभव के मुताबिक यह तस्वीर पूरी तरह सच नहीं है.
भारत में रहने लायक अवसर
वह मानता है कि भारत में रहने लायक अवसर, सुविधाएं और जीवन की खुशियां मौजूद हैं. बस उन्हें सही नजरिए से देखने की जरूरत है. पिछले कुछ समय से अमेरिका से भारत लौटने वाले भारतीयों की कहानियां लगातार सामने आ रही हैं. कोई मजबूरी में वापस आया तो कोई अपनी मर्जी से. इसी कड़ी में इस भारतीय शख्स की कहानी इंटरनेट पर चर्चा में है.
इसे भी पढ़ें. न्यूयॉर्क मेयर के शपथ ग्रहण के बाद भारत में छिड़ी बहस, संतों ने गीता-रामायण पर हाथ रख शपथ की उठाई मांग

