सांसद डा. दिनेश शर्मा से मिला कनाडियन हिंदू चैम्बर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल, जताई यूपी में निवेश की इच्छा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Lucknow: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के साथ भेंट-वार्ता के दौरान कनाडियन हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में आए उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश में निवेश की इच्छा जताई है. भारतीय मूल के कनाडा के नागरिक उद्यमियों का कहना था कि अब समय आ गया है जब कर्मभूमि से मातृभूमि की सेवा की जाए.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल उद्योगपतियों एवं विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने औद्योगिक विकास, प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा, कृषि-खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन और कौशल विकास के क्षेत्र में पांच वर्षीय कनाडा-उत्तर प्रदेश निवेश पहल प्रस्तुत करने की बात कही.
कनाडियन हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कुशाग्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल में ट्रस्टी चेयर नरेश कुमार चावड़ा, सदस्य सलाहकार बोर्ड सीएचसीसी हेमंत कुमार दीक्षित सहित कुल 26 सदस्य शामिल थे. सभी ने दीर्घकालिक आर्थिक एवं निवेश संभावनाओं को लेकर सांसद डॉ. शर्मा से चर्चा की.
चर्चा के दौरान प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश संभावनाओं का प्रदेश है. 2017 के बाद से विकास के मामले में यूपी देश में पहले स्थान पर है. आज प्रदेश में अपराध समाप्त हो चुका है. माफिया और अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है. भाजपा सरकार से पहले यूपी में केवल 2 हवाई अड्डे थे, जबकि अब 22 हवाई अड्डे हैं. प्रदेश के 7 स्थानों पर मेट्रो का संचालन हो रहा है और एशिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर भी यहीं स्थित है. मोबाइल निर्माण के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश दुनिया में दूसरे स्थान पर है. स्वास्थ्य सुविधाएं भी उत्कृष्ट हैं.
डॉ. शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सड़कें अब कनाडा से बेहतर हैं और प्रदेश को एक्सप्रेस-वे स्टेट के रूप में जाना जाने लगा है. बिजली की उपलब्धता बढ़ी है. ऑटोमोबाइल और रक्षा क्षेत्र में भी बड़ा काम हो रहा है. ब्रह्मोस मिसाइल और ऑटोमेटिक राइफल जैसी अत्याधुनिक तकनीकें आज यूपी में बन रही हैं.
प्रदेश में आए बदलावों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यूपी की पहचान अब ताज के साथ-साथ काशी, अयोध्या और मथुरा से भी बन रही है. काशी कॉरिडोर में हर माह लाखों पर्यटक आ रहे हैं. पिछले कुंभ में करीब 66 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे थे, जो प्रयागराज के बाद अयोध्या, काशी और चित्रकूट गए. इससे प्रदेश में एक धार्मिक सर्किट विकसित हुआ है और व्यापार कई गुना बढ़ा है.
डॉ. शर्मा ने बताया कि जिस देश के लोगों को कभी सड़ा गेहूं खाने को मजबूर होना पड़ता था, आज वहां करीब 60 करोड़ लोगों को सरकार मुफ्त में बेहतर गेहूं उपलब्ध करा रही है. विज्ञान और शोध को बढ़ावा दिया गया है. अमृत योजना के तहत शहरों का विकास हो रहा है. मनरेगा के तहत गांवों में 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी गई है.
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में सुधार एक्सप्रेस चल रही है. अमेरिकी टैरिफ के समय भी भारत ने स्वदेशी को बढ़ावा दिया. पीएम मोदी की इस पहल को जनता का समर्थन मिला और स्वदेशी उत्पादों की बिक्री तेजी से बढ़ी. जीएसटी दरों में कमी से बाजार को नई दिशा मिली. आज भारत 8.2 प्रतिशत जीडीपी के साथ आगे बढ़ रहा है और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. ओडीओपी योजना ने यूपी की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई दी है.
डॉ. शर्मा ने कहा कि पहले नया साल होटल में मनाया जाता था, लेकिन अब लोग मंदिरों में दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े दिखाई देते हैं. यह नया भारत है, जो संस्कृति और संस्कार की ओर लौट रहा है. कृषि क्षेत्र में सुधार से उत्पादकता बढ़ी है. ड्रोन दीदी खेती को नई दिशा दे रही हैं और महिलाओं की आय बढ़ा रही हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भारत ने वैक्सीन बनाकर न सिर्फ अपने नागरिकों बल्कि पूरी दुनिया को सुरक्षित किया. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने माना कि प्रिवेंटिव मेडिसिन के क्षेत्र में भारत की अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि कनाडा के उद्यमी अस्पताल और ओल्ड एज होम के क्षेत्र में तुरंत निवेश को तैयार हैं. जेवर एयरपोर्ट के कमर्शियल क्षेत्र में भी निवेश की प्राथमिकता है.
डॉ. शर्मा ने अयोध्या में निवेश की अपील करते हुए कहा कि राम मंदिर आंदोलन के नायक पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर यदि कोई विकास योजना शुरू होती है तो उसे देशव्यापी समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि मातृभूमि से प्रेम जरूरी है और आज अमेरिका की अर्थव्यवस्था में भी भारतीयों की बड़ी भूमिका है.
इस अवसर पर कनाडियन हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कुशाग्र दत्त शर्मा, ट्रस्टी चेयर नरेश कुमार चावड़ा, सदस्य सलाहकार बोर्ड हेमंत कुमार दीक्षित सहित मनीष, मुकुंद, जितेंद्र, उमेश राज, जोश लेस्ली, अलौकिक, सतीश जोशी, गगन कुमार, राकेश अम्बावी, सौरभ रतन, आनंद कुमार आचार्य, फाल्गुन गुलाब, विपुल शंकर, गोपाल किशन सैनी, अमित विजय, नारायण कुमार, मनन पटेल, भार्गव जगमाल, आशुतोष सिंह, विजय वीरेंद्र कुमार, निलय शैलेश, शंकर कुमार, रेबेका ग्रीको एवं रजत केसरी आदि उपस्थित रहे.
Latest News

भारत का 5th जेनरेशन फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, इन देशों की कैटेगरी में होगा शामिल

5th Generation Fighter Jets : हाल में अमेरिका ने एक ऑपरेशन कर वेनेजुएला के राष्‍ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार...

More Articles Like This