Punjab Accident: पंजाब में दुखद खबर सामने आई है. यहां मुक्तसर के लंबी क्षेत्र के गांव आलमवाला में एक कार नहर में गिर गई. कार के पानी में समाने से जहां मां और मासूम बच्ची की जीवन धारा थम गई, वहीं चालक की जान बच गई.
कार का दरवाजा खुलने से बच गई चालक की जान
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही लोगों को कार के गिरने की आवाज सुनाई दी, लोग बचाव के लिए रस्सियां लेकर नहर पर पहुंचे. कार का दरवाजा खुलने से चालक बाहर निकल गया और बहाव में बहने लगा. संयोगवश उसके हाथ में झाड़ियां आ गईं, जिसे पकड़कर वह बहने से बच गया. चालक को रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया.
इसके बाद नहर में कूदकर काफी प्रयास के बाद बच्ची और महिला को निकाला गया. तत्काल दोनों को मलोट के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चेकअप के बाद डाक्टरों ने बच्ची और महिला को मृत घोषित कर दिया.
एएसआई प्रीतम सिंह ने बताया
इस संबंध में थाना कबरवाला के एएसआई प्रीतम सिंह ने बताया कि रविवार रात कार नहर में गिरी. मृतक महिला की उम्र करीब 35 वर्ष और बच्ची की ढाई साल के करीब थी. सभी लोग एक दिन पहले ही सिरसा गए थे और देर रात वहां से लौट रहे थे.
प्राथमिक जांच और लोगों से मिली सूचना के मुताबिक, यही बात सामने आई है कि आगे से आ रही कार की लाइट आंखों में पड़ने से चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और कार नहर में जा गिरी.
एएसआई प्रीतम सिंह ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. प्राथमिक जांच के अलावा भी अन्य एंगल से जांच की जा रही है.

