Drone Strike In Gaza: मध्य गाजा में ड्रोन हमला हुआ है. इस हमले में तीन फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई. यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब हमास गाजा की सत्ता एक नई समिति को सौंपने की तैयारी कर रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, युद्धविराम के बाद से अब तक 440 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. हमास ने कहा है कि नई समिति के गठन के बाद वह अपनी मौजूदा सरकार भंग कर देगा. दूसरी ओर, प्रदर्शनकारियों ने फलस्तीनी कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.
सीरिया में हालात सामान्य, घर लौटने लगे विस्थापित लोग
सीरिया के अलेप्पो शहर में भीषण झड़पों के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. सरकारी बलों और कुर्द लड़ाकों के बीच संघर्ष थमने के बाद सैकड़ों विस्थापित लोग अपने घर लौटने लगे हैं. पिछले पांच दिनों की लड़ाई में कम से कम 23 लोगों की जान चली गई और हजारों लोग विस्थापित हुए थे. अब सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच दुकानें खुल रही हैं और यातायात सामान्य हो रहा है. हालांकि, तनाव पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.

