RailOne App Ticket Discount: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए RailOne ऐप के जरिए बुक होने वाले अनरिजर्व्ड यानी जनरल टिकट पर छूट की स्कीम शुरू की है. अब जो यात्री RailOne ऐप से जनरल टिकट बुक करेंगे और UPI, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए भुगतान करेंगे, उन्हें टिकट पर 3% तक की छूट मिलेगी.
इसके अलावा, अगर टिकट बुक करते समय R-Wallet से पेमेंट किया जाता है तो यात्रियों को और ज्यादा फायदा मिलेगा. रेलवे ने R-Wallet के जरिए किए गए भुगतान पर मिलने वाली छूट को बढ़ाकर 6% कर दिया है. आइए जानते हैं यह ऑफर कब तक उपलब्ध रहेगा और इसका पूरा फायदा कैसे उठाया जा सकता है.
स्कीम कब तक रहेगी लागू ?
रेलवे का कहना है कि ये नई स्कीम 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी. इसका मतलब है कि पैसेंजर्स को पूरे 6 महीने तक इस डिस्काउंट का लाभ मिलने वाला है. रेलवे ने इस योजना की घोषणा 30 दिसंबर को की थी, जिसे अब आधिकारिक तौर पर लागू कर दिया गया है.
टिकट पर कैसे मिलेगा डिस्काउंट?
भारतीय रेलवे ने साफ कहा है कि ये 3% और 6% डिस्काउंट सिर्फ और सिर्फ RailOne एप पर ही मिलेगा. यानी अगर कोई पैसेंजर किसी अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या वेबसाइट से जनरल टिकट बुक करता है, तो उसे इस डिस्काउंट का फायदा नहीं मिलेगा. रेलवे का उद्देश्य पैसेंजर्स को ऑफिशियल एप की तरफ शिफ्ट करना और स्टेशंस पर टिकट काउंटर्स पर लगने वाली भीड़ को कम करना है.
- सबसे पहले अपने मोबाइल में RailOne ऐप डाउनलोड करें.
- इसके बाद ऐप में रजिस्ट्रेशन करके अनरिजर्व्ड टिकट बुकिंग का विकल्प चुनें.
- फिर यात्री से जुड़ी जरूरी जानकारी भरें और पेमेंट पेज पर जाएं.
- अब UPI, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए भुगतान करें.
- पेमेंट पूरा होते ही टिकट पर मिलने वाला डिस्काउंट अपने आप लागू हो जाएगा.
यह भी पढ़े: Bathroom Vastu Tips: बाथरूम की ये वास्तु गलतियां बन सकती हैं धन हानि और तनाव की वजह, जानिए सही उपाय

