बिहार में संगीन वारदातः मुजफ्फरपुर में किडनैपिंग के बाद मां और तीन बच्चों की हत्या

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Crime: बिहार से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां किडनैपिंग के बाद मां और तीन मासूम बच्चों की हत्या की वारदात से हड़कंप मच गया. यह घटना मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में हुई. चंदवारा घाट पुल के नीचे बूढ़ी गंडक नदी किनारे महिला और तीन बच्चों के बंधे हुए शव मिले. शवों को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच में जुट गई.

नदी किनारे मिले मां और बच्चों के बंधे हुए शव

चंकवारा घाट पुल के नीचे बूढ़ी नदी गंडक नदी किनारे महिला तीन बच्चों के बंधे हुए शव मिलने की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई. सूचना मिलने पर एसएसपी कांतेस मिश्रा एसडीपीओ टू विनिता सिन्हा, अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कराई.

इस रूप में हुई मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान बखरी सिपाहपुर निवासी कृष्ण मोहन कुमार की 22 वर्षीय पत्नी ममता कुमारी, 6 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, 4 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार और 2 वर्षीय पुत्री कृति मारी के रूप में हुई. परिजनों ने शव की पहचान करते हुए अपहरण के बाद हत्या का गंभीर आरोप लगाया है.

मृतक महिला के पति कृष्ण मोहन कुमार ने बताया

मृतक महिला के पति कृष्ण मोहन कुमार ने पुलिस को बताया कि वे पेशे से ऑटो चालक हैं और अहियापुर थाना क्षेत्र के अमरेंद्र कुमार सिंह के मकान में किराए पर रहते हैं. पति ने बताया कि 10 जनवरी की सुबह करीब पांच बजे वे ऑटो चलाने जीरो माइल गए थे. शाम करीब छह बजे लौटने पर उनकी मां ने बताया कि ममता कुमारी सुबह करीब 11 बजे तीनों बच्चों के साथ मार्केटिंग के लिए जीरो माइल गई थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं.

थाना में दर्ज कराई थी लापता होने की शिकायत

काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो 10 जनवरी को अहियापुर थाना में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई. परिजनों के मुताबिक, 12 जनवरी की सुबह करीब तीन बजे दो अज्ञात मोबाइल नंबरों से फोन कॉल आया. कॉल करने वालों ने अपहरण की बात स्वीकार करते हुए पुलिस को सूचना देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी.

परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप

पीड़ित परिवार का आरोप है कि अपहरण की जानकारी मिलने के बावजूद पुलिस ने समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसका नतीजा यह हुआ कि बदमाशों ने महिला और तीनों बच्चों की हत्या कर शव नदी में फेंक दिए. घटना के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है. स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

एसएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. एसएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ममता कुमारी 10 जनवरी से लापता थी, 12 जनवरी को एफआईआर दर्ज किया गया. आज नदी किनारे महिला और तीन बच्चो का शव मिला है.

पति का आरोप है कि एक अनजान नंबर से फोन आया था. तकनीकी अनुसंधान लगाए हुए है. fsl की टीम को बुलाया गया है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

Latest News

थाईलैंड में ट्रेन हादसे में मौत का आंकड़ा 32 तक पहुंचा, भारत ने जताया दुख, घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की भी कामना

New Delhi: थाईलैंड में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 32 तक पहुंच गई है. हादसे में...

More Articles Like This