प्रयागराज माघ मेला में 48 घंटे में तीसरी बार आग, अखंड ज्योति से जला टेंट, एक युवक गंभीर रूप से झुलसा

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Prayagraj Magh Mela Fire: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित माघ मेला में एक बार फिर आग लगने की घटना हुई. पुरानी रेलवे लाइन के पास एक कैंप में 48 घंटे में तीसरी बार आग लग गई. फायर ब्रिगेड के आग बुझाने से पहले टेंट पूरी तरह जल गया. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया और उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आग पर तुरंत पा लिया गया काबू

माघ मेला के प्रमुख फायर ऑफिसर अनिमेष मिश्रा ने बताया कि रात 11:08 बजे हमें जानकारी मिली कि गणपति और अन्नपूर्णा मार्ग के चौराहे पर पुराने रेलवे पुल के पास एक कैंप में आग लग गई है. हमारी गाड़ियां दो मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गईं और आठ फायर टेंडर भी आ गए. आग पर तुरंत काबू पा लिया गया.

अखंड ज्योति जलने के कारण लगी आग Prayagraj Magh Mela Fire

उन्होंने जानकारी दी कि एक घटना में एक युवक झुलस गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह पता लगा है कि अखंड ज्योति जलने के कारण यह आग लगी. हालांकि, सही वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. कैंप इंचार्ज योगेश मिश्रा ने भी कहा कि वहां एक अखंड ज्योति जल रही थी. ऐसा लगता है कि जो कुछ भी हुआ, वह उसी वजह से हुआ होगा. उस समय मेरा भतीजा सो रहा था. जब तक आस-पास के लोगों ने देखा, तब तक टेंट में आग लग चुकी थी. लोगों ने उसे बचाया और उसके बाद अस्पताल भेजा गया.

आग लगने के कारणों का नहीं पता चला

कल्पवासी शिव देवी मिश्रा ने कहा कि आग लगने के कारणों का नहीं पता है. किसी ने पुलिस को बताया कि सेक्टर नंबर पांच में आग लग गई है. जब पुलिस आई और दरवाजा तोड़ा, तो हमारी आंखें अचानक खुल गईं. उस समय हमारी बहन और हमारे परिवार के लोग सो रहे थे. उन्होंने बताया कि बाहर निकलने पर देखा तो बाहर आग के कारण उजाला हो रहा था. मैंने सभी को जगाया और जल्दी से बाहर निकलने के लिए बोला. हम समय रहते ही वहां से निकल गए, लेकिन बाद में देखा तो वहां सब जल चुका था.

ये भी पढ़ें- ‘नई गति, बेहतर कनेक्टिविटी…’, पीएम मोदी के नेतृत्व में रेलवे बना पूर्वोत्तर भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर आधारित विकास का इंजन

Latest News

Pakistan: बलूचिस्तान में फिर खूनी खेल, पाकिस्तान समर्थित डेथ स्क्वाड ने की तीन नागरिकों की हत्या

Pakistan Crime: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में नागरिकों के खिलाफ हिंसा बढ़ती ही जा रही है. एक बड़े ह्यूमन...

More Articles Like This