Sensex opening bell: भारत का शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को पॉजिटिव संकेत के साथ खुला. इस दौरान, सेंसेक्स 300 अंक की तेजी के साथ 83,681.13 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी भी 62.65 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,728.25 पर कारोबार करने लगा. इससे निवेशकों में हल्की उत्सुकता और बाजार में तेजी की उम्मीद देखने को मिली.
बढ़त में दिखे इन कंपनियों शेयर
आज के कारोबार में लगभग 1,403 शेयर बढ़त में रहे, 1,070 शेयर गिरावट में और 259 शेयर स्थिर रहे. निफ्टी के प्रमुख गेनर्स में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, श्रीराम फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ग्रासिम इंडस्ट्रीज शामिल रहे. वहीं, नुकसान में सिप्ला, HDFC लाइफ, ONGC, अपोलो हॉस्पिटल्स और भारती एयरटेल रहे.
इसे भी पढें:-Gold Silver Price Today: सोने की फीकी पड़ी चमक, चांदी के बढ़े भाव, जानें रेट

