‘इराकी एयर बेस अब देश के नियंत्रण में!’, अमेरिकी सेना बाहर, सारे उपकरण भी हटाए, क्यों मची उथल-पुथल?

Must Read

Baghdad: अमेरिकी सेना पश्चिमी इराक स्थित एक अहम एयर बेस से पूरी तरह से हट गई है. अब उसका पूरा नियंत्रण इराकी सेना ने अपने हाथ में ले लिया है. अमेरीका की सेना ने अपने सारे उपकरण भी हटा लिये हैं. इराकी अधिकारियों ने शनिवार को खुद इसकी पुष्टि है. वहीं अमेरिकी सेना की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. एयर बेस पर 250 से 350 अमेरिकी कर्मियों की तैनाती की गई थी.

समझौते के तहत उठाया गया यह कदम

यह कदम इराक और अमेरिका के बीच हुए उस समझौते के तहत उठाया गया है जिसके अनुसार अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना को चरणबद्ध तरीके से इराक से बाहर जाना था. वाशिंगटन और बगदाद ने वर्ष 2024 में इस बात पर सहमति जताई थी कि इस्लामिक स्टेट (IS) के खिलाफ अभियान में शामिल गठबंधन सेना को सितंबर 2025 तक इराक से हटा लिया जाएगा. इसी योजना के तहत अमेरिकी बल उन सभी ठिकानों से निकलने वाले थे, जहां वे लंबे समय से तैनात थे.

सितंबर तक होनी थी पूरी वापसी

हालांकि समझौते के बावजूद कुछ समय तक अमेरिकी सैन्य सलाहकारों और सुरक्षा कर्मियों की एक छोटी टुकड़ी पश्चिमी इराक के ऐन अल-असद एयर बेस में मौजूद रही. इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने अक्टूबर में कहा था कि मूल समझौते के अनुसार सितंबर तक पूरी वापसी होनी थी लेकिन सीरिया में हुए घटनाक्रम के कारण 250 से 350 अमेरिकी कर्मियों को अस्थायी रूप से वहां बनाए रखना पड़ा.

एयर बेस से जा चुके हैं सभी अमेरिकी कर्मी

अब इराकी सेना ने स्पष्ट किया है कि सभी अमेरिकी कर्मी एयर बेस से जा चुके हैं. सेना के बयान के मुताबिक अमेरिकी बलों की वापसी के बाद इराकी थलसेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल अमीर राशिद याराल्लाह ने मौके पर पहुंचकर विभिन्न सैन्य इकाइयों को नई जिम्मेदारियां सौंपीं. रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर इस वापसी की पुष्टि की है. यह भी साफ किया गया है कि अमेरिकी बल उत्तरी इराक के अर्ध-स्वायत्त कुर्द क्षेत्र और पड़ोसी सीरिया में अब भी अपनी मौजूदगी बनाए हुए हैं.

इसे भी पढ़ें. PM Modi आज 5 नई अमृत भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन कों दिखाएंगे हरी झंडी, वाराणसी-सियालदह समेत इन रास्‍तों पर लगाएगी चक्‍कर

Latest News

सिडनी में बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही, लोगों को घर छोड़ने का आदेश, एलर्ट रहने की भी चेतावनी!

Sydney: सिडनी के उत्तरी समुद्र तट इलाकों में शनिवार रात से शुरू हुई भारी बारिश, तूफान से अचानक आई...

More Articles Like This