काबुल में चीनी रेस्तरां के बाहर तेज धमाका, चीनी नागरिक समेत सात की मौत, 20 घायल, इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी?

Must Read

Kabul: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक चीनी रेस्तरां के बाहर शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिसमें एक चीनी नागरिक समेत सात लोगों की मौत हो गई है. जबकि, चार महिलाओं और एक बच्चे समेत 20 लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ली है.

अफगानिस्तान में सुरक्षा-व्यवस्था पर गंभीर सवाल

घटना ने एक बार फिर अफगानिस्तान में सुरक्षा-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने काबुल में हुए इस विस्फोट की कड़ी निंदा करते हुए इसे निर्दोष नागरिकों पर कायराना हमला बताया है. काबुल पुलिस के प्रवक्ता ख़ालिद जरदान के मुताबिक यह विस्फोट सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 3 बजे शहर-ए-नाव इलाके में हुआ, जो आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है.

छह अफगान नागरिक और एक चीनी नागरिक शामिल

मृतकों में छह अफगान नागरिक और एक चीनी नागरिक शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि मारा गया चीनी नागरिक मुस्लिम था और अपनी पत्नी तथा एक अफगान सहयोगी के साथ काबुल में एक चीनी नूडल रेस्तरां संचालित करता था. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विस्फोट रेस्तरां की रसोई के पास हुआ. हालांकि, धमाके के सही कारणों और इस्तेमाल किए गए विस्फोटक को लेकर जांच जारी है.

20 घायलों में महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल

काबुल के आपातकालीन अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि विस्फोट के बाद 20 घायलों को अस्पताल लाया गया, जिनमें महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है. कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बीच चरमपंथी संगठन ISIS ने एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली है. विदेशी नागरिकों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें. स्वीडन के राजकुमारी की ड्रेस डिज़ाइन करने वाले मशहूर फैशन डिजाइनर का निधन, 93 साल की उम्र में कहा अलविदा

 

Latest News

वायु प्रदूषण से बचने में सिर्फ मास्क काफी नहीं…, आज ही डाइट में शामिल करें ये चीजें

Air Pollution Health Protection Tips: देश के कई शहरों में बढ़ता वायु प्रदूषण लोगों की सेहत के लिए गंभीर...

More Articles Like This