‘एक भी क्षेत्र सुरक्षित नहीं, उनकी पूरी दुनिया में लगा देंगे आग’, ट्रंप की धमकी पर ईरानी जनरल का पलटवार

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran Alert to america:  अमेरिका और ईरान के बीच लंबे समय से तनातनी बनी हुई है. दोनों लगातार एक दूसरे को चेतावनी दे रहे है. इसी बीच आंतरिक विरोध का सामना कर रहे ईरान ने ट्रंप को सख्‍त चेतावनी दी है. उसका कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यह मालूम है कि अगर हमारे नेता की ओर कोई भी हाथ बढ़ाया गया, तो हम न केवल उस हाथ को काट देंगे बल्कि उनकी दुनिया को भी आग लगा देंगे.

दरअसल,ईरान के एक टॉप मिलिट्री अधिकारी ने हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा की गई बयानबाजी और उनकी धमकियों को खारिज कर दिया है, और चेतावनी दी है कि इस्लामिक क्रांति के नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की तरफ किसी भी दुश्मन देश की कार्रवाई का नतीजा विनाशकारी मिलिट्री जवाबी कार्रवाई होगी. उनकी यह चेतावनी ट्रंप की ओर से खामेनेई के करीब 40 सालों के शासन को खत्म करने का आह्वान के कुछ दिनों बाद आई है.

हम धमकियों को अहमियत नहीं देतेः जनरल

सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के प्रवक्ता जनरल अबोलफजल शेकरची ने मंगलवार को कहा था कि ईरान के नेतृत्व को बदलना होगा, साथ ही इसे एक बड़े साइकोलॉजिकल वॉरफेयर कैंपेन का हिस्सा बताया. उन्होंने दो-टूक शब्दों में कहा कि “हम ट्रंप के शोर-शराबे को ज्यादा अहमियत नहीं देते हैं. वो (ट्रंप) यह जानते हैं कि अगर हमारे नेता की तरफ आक्रामकता का हाथ बढ़ाया गया, तो हम न सिर्फ उस हाथ को काट देंगे, बल्कि हम उनकी दुनिया में आग लगा देंगे और उन्हें इस इलाके में कोई सुरक्षित जगह नहीं छोड़ेंगे. यह सिर्फ एक हमारा नारा नहीं है.”

खामेनेई एक बीमार व्यक्ति: ट्रंप

शेकरची ने कहा कि “दुश्मन इस बात से वाकिफ हैं, फिर भी वे अपना कॉग्निटिव वॉरफेयर जारी रखे हुए हैं. वो जानते है कि यदि हमारी जमीन के एक छोटे से हिस्से पर भी हमला हुआ, तो हम खतरे को फैलने से पहले ही खत्म कर देंगे.” जनरल ने इस क्षमता के ऐतिहासिक उदाहरण के तौर पर जून 2025 के 12 दिवसीय युद्ध का हवाला भी दिया.

वहीं, इससे पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने पिछले हफ्ते खामेनेई को एक बीमार व्यक्ति करार दिया था और कहा कि उन्हें अपने देश को ठीक से चलाना चाहिए और लोगों की हत्या करना बंद कर देना चाहिए. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि ईरान में नए नेतृत्व की तलाश का समय आ गया है.

इसे भी पढें:-अब तक का सबसे बड़ा और भव्‍य होगा फीफा विश्व कप, ट्रंप प्रशासन ने की ‘फास्ट-ट्रैक वीजा’ की घोषणा

Latest News

Q3 FY26: श्रम कानूनों का असर, IT कंपनियों के मुनाफे में गिरावट, आगे सुधार की उम्मीद

वित्त वर्ष 2026 की दिसंबर तिमाही के शुरुआती नतीजों में India Inc का प्रदर्शन कमजोर रहा है. नए श्रम कानूनों से आईटी कंपनियों के मुनाफे पर दबाव दिखा, हालांकि एआई और मांग में सुधार से आगे बेहतर ग्रोथ की उम्मीद जताई जा रही है.

More Articles Like This