ब्रिटेन के बाद अब मॉरीशस के नियंत्रण में होगा चागोस?, ब्रिटिश सरकार के फैसले से ट्रंप नाराज, बोले-इसलिए ग्रीनलैंड जरूरी!

Must Read

Washington: ब्रिटेन और मॉरीशस के बीच समझौते के तहत करीब 200 वर्षों के ब्रिटिश नियंत्रण के बाद चागोस द्वीपसमूह की संप्रभुता मॉरीशस को दी जाएगी. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीखी आलोचना के बाद ब्रिटिश सरकार हैरान और दबाव में आ गई है. मंगलवार को ब्रिटेन ने अपने फैसले का जोरदार बचाव किया जबकि इससे पहले ट्रंप प्रशासन इस समझौते का समर्थन कर चुका था.

अमेरिका का बेहद महत्वपूर्ण सैन्य अड्डा चागोस

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि हैरानी की बात है कि हमारा शानदार नाटो सहयोगी ब्रिटेन डिएगो गार्सिया द्वीप को मॉरीशस को सौंपने की योजना बना रहा है जहां अमेरिका का बेहद महत्वपूर्ण सैन्य अड्डा स्थित है. उन्होंने दावा किया कि इस कदम को चीन और रूस ने कमजोरी के तौर पर जरूर देखा होगा. ट्रंप ने इसे घोर मूर्खता करार देते हुए कहा कि यही कारण है कि ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है.

अमेरिका के साथ बिगड़ते संबंधों को सुधारने की कोशिश

ट्रंप की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर अमेरिका के साथ बिगड़ते संबंधों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं. स्टार्मर ने हाल ही में ट्रंप के ग्रीनलैंड संबंधी बयानों को पूरी तरह गलत बताया था, लेकिन साथ ही कहा था कि मतभेदों को शांतिपूर्ण बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए. ब्रिटेन और मॉरीशस ने मई 2025 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत करीब 200 वर्षों के ब्रिटिश नियंत्रण के बाद चागोस द्वीपसमूह की संप्रभुता मॉरीशस को दी जाएगी.

100 वर्षों के लिए सैन्य अड्डे को सुरक्षित करेगा यह समझौता

हालांकि डिएगो गार्सिया द्वीप जहां संयुक्त अमेरिकी-ब्रिटिश सैन्य अड्डा है उसे ब्रिटेन कम से कम 99 वर्षों के लिए पट्टे पर वापस लेगा. अमेरिकी सरकार ने पहले इस समझौते का स्वागत करते हुए कहा था कि इससे डिएगो गार्सिया स्थित सैन्य अड्डे का दीर्घकालिक और स्थिर संचालन सुनिश्चित होगा. ब्रिटेन के कैबिनेट मंत्री डैरेन जोन्स ने कहा कि यह समझौता अगले 100 वर्षों के लिए सैन्य अड्डे को सुरक्षित करेगा.

राष्ट्रीय सुरक्षा से कभी समझौता नहीं करेगी ब्रिटिश सरकार

ब्रिटिश सरकार ने दोहराया कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा से कभी समझौता नहीं करेगी और यह समझौता संयुक्त सैन्य अड्डे की क्षमताओं को बनाए रखने तथा दुश्मन देशों को दूर रखने के लिए मजबूत प्रावधानों के साथ किया गया है. हालांकि ब्रिटेन के विपक्षी दलों ने इस फैसले का कड़ा विरोध किया है.

इसे भी पढ़ें. मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

Latest News

त्रिपुरा, मेघालय और मणिपुर का राज्य स्थापना दिवस, PM मोदी ने भेजे शुभकामना संदेश

21 जनवरी पूर्वोत्तर भारत के लिए एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. इसी दिन वर्ष 1972 में त्रिपुरा, मेघालय...

More Articles Like This