North Eastern States Foundation Day: पूर्वोत्तर के तीन राज्य मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कामना की कि अपने प्रयासों से जीवन के हर क्षेत्र में इन राज्यों के लोगों को सफलता मिले.
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं North Eastern States Foundation Day
त्रिपुरा के लोगों को उनके राज्य स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “त्रिपुरा की यात्रा परंपरा और आधुनिकता के एक उल्लेखनीय मिश्रण से चिह्नित है. राज्य ने विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व परिवर्तन देखे हैं और इसके लोग भारत के विकास पथ को गति दे रहे हैं. मैं कामना करता हूं कि आने वाले समय में त्रिपुरा में महत्वपूर्ण समृद्धि आए.”
Warm greetings to the people of Tripura on their Statehood Day. Tripura’s journey is marked by a remarkable blend of tradition and modernity. The state has witnessed pioneering transformations in diverse fields and its people are adding momentum to India’s growth trajectory. I…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2026
मणिपुर के लोग भारत की प्रगति में योगदान दे रहे
मणिपुर राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “मैं राज्य की अपनी बहनों और भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. मणिपुर के लोग भारत की प्रगति में योगदान दे रहे हैं. खेल, संस्कृति और प्रकृति के प्रति इस राज्य का जुनून तारीफ के काबिल है. आने वाले समय में भी यह राज्य विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता रहे.”
मेघालय के लोगों ने देश के विकास में मजबूत योगदान दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “मैं मेघालय के लोगों को उनके राज्य स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. मेघालय के लोगों ने हमारे देश के विकास में मजबूत योगदान दिया है. राज्य की सांस्कृतिक जीवंतता और प्राकृतिक सुंदरता की हर जगह तारीफ होती है. भविष्य में मेघालय विकास की नई ऊंचाइयों को छूता रहे.”
अमित शाह ने दी शुभकामनाएं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “विकास में नई ऊंचाइयों को छूते हुए त्रिपुरा ने आज खुद को भारत के विकास में एक गौरवशाली योगदानकर्ता के रूप में स्थापित किया है. कामना है कि मुख्यमंत्री माणिक साहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए आगे बढ़ते रहें.”
मणिपुर को समृद्ध राज्य बताया
उन्होंने मणिपुर को एक जीवंत संस्कृति और प्रतिभाशाली लोगों से समृद्ध राज्य बताते हुए कहा कि यह हमेशा से हमारा गौरव रहा है. आने वाले समय में यह राज्य नई ऊंचाइयों को छुए. मणिपुर के हमारे बहनों और भाइयों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं. गृह मंत्री अमित शाह ने मेघालय को समृद्ध जैव विविधता का केंद्र और संस्कृतियों और रीति-रिवाजों का संगम बताया. उन्होंने कहा कि मेघालय भारत की भावना को बहुत मजबूती देता है. कामना है कि यह राज्य प्रगति में नए मील के पत्थर हासिल करे.

