Trump Iran Threat: ईरान के धमकी का ट्रंप ने दिया जवाब, कहा- ‘ईरान को पूरी तरह तबाह कर देंगे’

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Trump Iran Threat: लंबे समय से ईरान में चल रहे विरोध-प्रदर्शनों के शांत होने के बीच अमेरिका और ईरान के बीच एक बार फिर तनाव खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को बड़ी धमकी दी है कि अगर ईरान ने उनकी हत्या की कोशिश की, तो अमेरिका “ईरान को पूरी तरह से तबाह कर देगा.”

अमेरिकी चैनल के प्रोग्राम में ट्रंप ने दिया बयान

यह बयान ट्रंप ने अमेरिकी चैनल के प्रोग्राम “केटी पैवलिच टुनाइट” में दिया. इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने कहा, “मैंने अपने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर मुझे कुछ भी होता है, तो वे ईरान को पूरी तरह से तबाह कर देंगे.” ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है, जब दोनों देशों के बीच संबंध पहले से ही बहुत तनावपूर्ण हैं और सैन्य टकराव की संभावना लगातार बनी हुई है.

पहले ईरान ने दी थी धमकी

दरअसल, ट्रंप के बयान से पहले ईरानी सेना के प्रवक्ता जनरल अबुलफजल शेकरची ने भी अमेरिका को कड़ी चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था, “ट्रंप जानते हैं कि अगर हमारे सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ किसी ने भी गलत इरादे से हाथ उठाया, तो हम न सिर्फ वह हाथ काट देंगे, बल्कि उनकी पूरी दुनिया में आग लगा देंगे.” यह चेतावनी ट्रंप के उस बयान के जवाब में आई थी, जिसमें उन्होंने खामेनेई के लगभग 40 साल के शासन को खत्म करने की बात कही थी.

पहले भी ट्रंप ईरान को दे चुके हैं चेतावनी

ट्रंप पहले भी ईरान को कई चेतावनी दे चुके हैं. उन्होंने अपने सुरक्षा सलाहकारों को निर्देश दिया था कि अगर ईरान उनके खिलाफ किसी भी तरह की हत्या की कोशिश करता है, तो जवाब पूरी तरह से विनाशकारी होना चाहिए. ट्रंप प्रशासन पहले ही ईरान पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा चुका है और सैन्य विकल्पों को भी साफ तौर पर खारिज नहीं किया गया है.

ईरान में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन

मालूम हो कि हाल ही में ईरान में खराब आर्थिक हालात और सरकारी नीतियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हुए. इन विरोध-प्रदर्शनों के दौरान ट्रंप ने धमकी दी कि अगर ईरान ने प्रदर्शनकारियों को मारा या फांसी दी, तो वह सीधे ईरान पर हमला करेगा. इस धमकी के जवाब में ईरान ने कहा कि अगर उसके देश पर हमला हुआ, तो वह इजरायल और मिडिल ईस्ट में सभी अमेरिकी मिलिट्री बेस को तबाह कर देगा.

Latest News

PM-VBRY Scheme: 81% कंपनियों को योजना की जानकारी, स्टार्टअप्स में जागरूकता बेहद कम

PM-VBRY Scheme: भारत में लगभग 81% नियोक्ता और कंपनियां प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (पीएम-वीबीआरवाई) से परिचित हैं. इस...

More Articles Like This