‘नेपाल के चार मंत्रियों ने दिया इस्तीफा!’, कार्की कैबिनेट खाली, इस देश की राजनीति में क्यों आया यह बड़ा मोड़?

Must Read

Kathmandu: नेपाल की कार्यवाहक प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के नेतृत्व वाली सरकार के चार मंत्रियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि नेपाल में 5 मार्च को होने वाले आम चुनाव से पहले राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. जानकारी मिल रही है कि इस्तीफा देने वाले चारों मंत्रियों ने संसदीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भी दाखिल कर दिया है.

संचार मंत्री और खेल मंत्री ने भी छोड़ दिया था पद

विज्ञान एवं शिक्षा मंत्री महाबीर पुन ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देने के बाद म्याग्दी जिले से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया. इससे पहले सोमवार को संचार मंत्री जगदीश खरेल और खेल मंत्री बबलू गुप्ता ने भी मंत्री पद छोड़ दिया था. खरेल ने राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी की ओर से ललितपुर-2 सीट से जबकि गुप्ता ने सिराहा-1 निर्वाचन क्षेत्र से पर्चा भरा है.

सक्रिय राजनीति में उतरने का फैसला

कुछ सप्ताह पहले ऊर्जा एवं जल संसाधन मंत्री कुलमान घीसिंग ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने उज्यालो नेपाल पार्टी के अध्यक्ष के रूप में सक्रिय राजनीति में उतरने का फैसला किया और मंगलवार को काठमांडू निर्वाचन क्षेत्र संख्या-3 से नामांकन दाखिल किया. नेपाल निर्वाचन आयोग के अनुसार आगामी आम चुनाव में 1 करोड़ 89 लाख से अधिक मतदाता मतदान के पात्र हैं, जिनमें 92 लाख से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं.

सुशीला कार्की ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में पद संभाला

पिछले वर्ष 9 सितंबर को तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ युवाओं के नेतृत्व में हुए जेन जेड आंदोलन के बाद इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद 12 सितंबर को 73 वर्षीय सुशीला कार्की ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में पद संभाला और उनकी सिफारिश पर राष्ट्रपति ने प्रतिनिधि सभा भंग कर आम चुनाव की घोषणा की.

इसे भी पढ़ें. Trump Iran Threat: ईरान के धमकी का ट्रंप ने दिया जवाब, कहा- ‘ईरान को पूरी तरह तबाह कर देंगे’

Latest News

77वां गणतंत्र दिवस: स्वदेशी लाइट फील्ड गन से ऐतिहासिक 21 तोपों की सलामी, पुरानी परंपरा को मिला आधुनिक स्वरूप

77th Republic Day: गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज को 21 तोपों की सलामी देना एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक...

More Articles Like This