पटना में मुठभेड़ः लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बिहार प्रभारी को लगी गोली, आरोपी पर दर्ज है कई आपराधिक मामले

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Patna Police Encounter: बिहार से मुठभेड़ की खबर सामन आई है. यहां पटना के मसौढ़ी में बुधवार की देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक सदस्य घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बिहार प्रभारी परमानंद यादव के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. एनकाउंटर में घायल आरोपी परमानंद यादव के ऊपर कई दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस को मिली सूचना

बताया जा रहा है कि मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एनएच 22 लाला बीघा गांव के नजदीक परमानंद यादव अपने किसी साथी से मिलने अपनी पल्सर बाइक पल्सर से जा रहा था. इसी दौरान मसौढ़ी थाना पुलिस को सूचना मिली कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बिहार प्रभारी परमानंद यादव पटना में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा है.

घेराबंदी करने पर बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग

यह सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई गई और अपराधी की घेराबंदी शुरु कर दी. भागने के क्रम में अपराधी द्वारा पुलिस पर गोली चलाई गई. इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में परमानंद यादव पर गोली चलाई. बताया जा रहा है की गोली परमानंद यादव के पैर में लगी और वह घायल हो गया इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया.

परमानंद के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, परमानंद मुख्य रूप से लातेहार जिला के चटेर, चंदवा गांव का निवासी है. बताया जा रहा है कि परमानंद यादव पर राजधानी पटना सहित बिहार और झारखंड सहित अलग-अलग जिले में तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. घायल बदमाश को पुलिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

b

Latest News

शाही प्रोटोकॉल तोड़कर क्यों खटखटाना पड़ा कोर्ट का दरवाजा? गवाही के दौरान रो पड़े ब्रिटिश प्रिंस, हैरान कर देगा सच!

UK: ब्रिटेन के प्रिंस हैरी लंदन के उच्च न्यायालय में गवाही के दौरान भावुक हो गए. डेली मेल अखबार...

More Articles Like This