यूक्रेन का रूसी बंदरगाह पर ड्रोन से हमला, तीन लोगों की मौत, आठ घायल, तेल टैंकों में लगी भीषण आग

Must Read

Russia-Ukraine war: यूक्रेन ने रूस के क्रास्नोदार क्षेत्र के एक प्रमुख बंदरगाह पर ड्रोन से हमला किया है. हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि आठ लोग घायल हैं. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. क्रास्नोदार के गवर्नर वेनीआमिन कोंद्रात्येव ने टेलीग्राम पर बताया कि हमला तेम्रयुक जिले के वोल्ना गांव में स्थित बंदरगाह टर्मिनलों पर हुआ.

आग बुझाने और राहत-बचाव का कार्य जारी

हमले के बाद वहां भीषण आग लग गई, जिसने तेल उत्पादों से भरे चार भंडारण टैंकों को अपनी चपेट में ले लिया. गवर्नर के अनुसार आग बुझाने और राहत-बचाव का कार्य जारी हैं. तमां बंदरगाह रूस का एक अहम निर्यात केंद्र है, जहां से तेल, पेट्रोलियम उत्पाद, कोयला, सल्फर, अमोनिया, यूरिया और खाद्य सामग्री का निर्यात किया जाता है. उधर, यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी हवाई हमलों के कारण बिजली, पानी और हीटिंग व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है.

शहर की 5,635 इमारतों में हीटिंग बंद

कीव की मेयर विताली क्लिचको ने बताया कि शहर की 5,635 इमारतों में हीटिंग बंद हो गई है. कीव में एक महिला घायल हुई है जबकि कई इमारतों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है. आस-पास के क्षेत्र में 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत की भी पुष्टि हुई है. इससे पहले 20 जनवरी की रात रूस के अडिगिया गणराज्य के ताक्तामुकायस्की जिले में हुए एक अन्य ड्रोन हमले में 11 लोग घायल हो गए थे.

हमले के बाद नोवाया अडिगिया में बड़ी आग

क्षेत्र के प्रमुख मुरात कुम्पिलोव ने बताया कि इनमें से नौ को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. इस हमले में कोई मौत नहीं हुई. हमले के बाद नोवाया अडिगिया गांव में एक बड़ी आग लग गई, जिससे एक अपार्टमेंट इमारत और पास का पार्किंग क्षेत्र क्षतिग्रस्त हो गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 15 वाहन पूरी तरह जल गए, जबकि 25 अन्य क्षतिग्रस्त हुए.

शहर में लगाए 91 हीटिंग टेंट

यह हमले ऐसे समय में हुए हैं जब कीव में रात का तापमान माइनस 14 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. यूक्रेन की आपात सेवाओं ने शहर में 91 हीटिंग टेंट लगाए हैं, जहां लोग खुद को गर्म कर सकते हैं और अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चार्ज कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें. Bhojshala: भोजशाला पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पूजा और नमाज़ को लेकर दिया ये आदेश

Latest News

सीवान: CM नीतीश कुमार के आगमन के बीच ब्लास्ट, एक युवक की मौत, कई घायल

Bihar: बिहार से सनसनी फैलाने वाली खबर सामने आई है. यहां सीवान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम स्थल...

More Articles Like This