China 5G network: चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वर्ष 2025 तक औद्योगिक और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में देश की प्रमुख उपलब्धियों को सामने रखा. इस दौरान बताया गया कि चीन ने अब तक 48 लाख 38 हजार 5जी बेस स्टेशन स्थापित कर दिए हैं, जिससे देश के सभी कस्बों और करीब 95% प्रशासनिक गांवों में नेटवर्क कवरेज सुनिश्चित हो गया है.
दुनिया की सबसे उन्नत सूचना अवसंरचना
यह व्यवस्था दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे उन्नत सूचना अवसंरचना प्रणालियों में गिनी जा रही है. वर्तमान में चीन में 5जी उपयोगकर्ताओं की संख्या 1.2 अरब से अधिक हो चुकी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया गया कि वैश्विक स्तर पर 5जी मानक से जुड़े पेटेंट घोषणाओं में चीन की हिस्सेदारी 42 प्रतिशत है.
6G तकनीक की दिशा में अगला कदम
इसके साथ ही चीन ने 6जी तकनीक के अनुसंधान और विकास के पहले चरण के तकनीकी परीक्षण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जिसके दौरान 300 से अधिक अहम प्रौद्योगिकियों का संग्रह तैयार किया गया. अब 6जी तकनीक के दूसरे चरण के परीक्षण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़े: NSEIX और FIDC के बीच समझौता, NBFC को मिलेगा पूंजी जुटाने का नया मौका

