नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज (एनएसई आईएक्स) ने बुधवार को जानकारी दी कि उसने फाइनेंस इंडस्ट्री डेवलपमेंट काउंसिल (एफआईडीसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते का मकसद नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (एनबीएफसी) को गिफ्ट आईएफएससी में पूंजी जुटाने के अवसर उपलब्ध कराना है.
फाइनेंस इंडस्ट्री डेवलपमेंट काउंसिल (FIDC), एनबीएफसी के लिए एक स्व-नियामक संगठन है, जो इस क्षेत्र के विकास और निगरानी का काम करता है.
NBFC के लिए फंड जुटाने की राह आसान
आधिकारिक बयान के अनुसार, इस साझेदारी से एनबीएफसी को एनएसई आईएक्स प्लेटफॉर्म के जरिए फंड जुटाने में आसानी होगी. इसके साथ ही एनबीएफसी से जुड़े डेट इंस्ट्रूमेंट्स (कर्ज से जुड़े साधन) और अन्य वित्तीय उत्पादों की लिस्टिंग भी एनएसई आईएक्स पर की जा सकेगी. एनएसई आईएक्स गिफ्ट सिटी में स्थित एक अंतरराष्ट्रीय मल्टी-एसेट एक्सचेंज है. इस सहयोग का मकसद नए और आधुनिक डेट और इक्विटी उत्पादों तक एनबीएफसी की पहुंच बढ़ाना है, ताकि वे अपनी लंबे समय की फंडिंग जरूरतों को पूरा कर सकें.
NSE IX और FIDC की प्रतिक्रिया
एनएसई आईएक्स के एमडी और सीईओ वी. बालासुब्रमणियम ने कहा कि एफआईडीसी के साथ यह साझेदारी एनबीएफसी के लिए फंड जुटाने के नए रास्ते खोलेगी. एनएसई आईएक्स के प्लेटफॉर्म और एफआईडीसी के नेटवर्क के जरिए एनबीएफसी को पूंजी, बेहतर तरलता और विस्तार में मदद मिलेगी. एफआईडीसी के चेयरमैन महेश ठक्कर ने कहा कि यह भारतीय एनबीएफसी के लिए ऐतिहासिक दिन है.
NSE IX के इस प्लेटफॉर्म से NBFC को पूंजी, मुद्रा, वित्तीय साधन और लंबे समय की योजना चुनने की आजादी मिलेगी, खासकर उन कंपनियों को जो वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ना चाहती हैं.
विदेशी फंडिंग और नए विकल्प
इस समझौते के बाद एनबीएफसी अब विदेशी मुद्रा में कर्ज, अंतरराष्ट्रीय बॉन्ड जारी करना, स्ट्रक्चर्ड डेट इंस्ट्रूमेंट, वैश्विक निवेशकों तक पहुंच और इक्विटी व अर्ध-इक्विटी विकल्पों का लाभ उठा सकेंगी. महेश ठक्कर ने आगे कहा कि यह प्लेटफॉर्म उन एनबीएफसी के लिए बेहद जरूरी है, जिन्हें लगातार फंडिंग की जरूरत होती है. पूंजी केवल धन तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह भरोसे का भी प्रतीक होती है.
NSE IX का प्रोफाइल और सेवाएं
गिफ्ट सिटी में स्थित एनएसई आईएक्स की स्थापना 5 जून 2017 को की गई थी और इसे इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स अथॉरिटी (आईएफएससीए) से मान्यता प्राप्त है. गिफ्ट आईएफएससी में एनएसई आईएक्स का बाजार हिस्सेदारी 99.7 प्रतिशत से अधिक है.
एनएसई आईएक्स अपने निवेशकों को भारतीय स्टॉक डेरिवेटिव्स, इंडेक्स डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, डिपॉजिटरी रिसीट्स और ग्लोबल स्टॉक्स में कारोबार की सुविधा देता है. इसके अलावा, यह इक्विटी शेयर, एसपीएसी, आरईआईटी, इनविट, डेट सिक्योरिटीज और ईएसजी आधारित बॉन्ड्स जैसे कई प्राइमरी मार्केट प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध कराता है.
यह भी पढ़े: CPI AL CPI RL December: कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए दिसंबर में नकारात्मक रही खाद्य महंगाई दर

