Yemen: यमन में अस्थिरता की स्थिति बरकरार है. देश में वरिष्ठ सैन्य कमांडर के काफिले पर कार बम से आतंकी हमला हुआ है. हमले में जायंट्स ब्रिगेड्स के पांच सैनिकों की मौत हो गई. जबकि, तीन अन्य सैनिक घायल हो गए हैं. इससे हड़कंप मच गया. यमन सरकार ने मृत सैनिकों को शहीद घोषित किया है. साथ ही कहा है कि उन्होंने राष्ट्रीय कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राण न्योछावर किए.
जायंट्स ब्रिगेड्स से जुड़े थे सभी सैनिक
सरकारी बयान के अनुसार कार बम हमला उस समय हुआ जब सेना का काफिला अपने नियमित मिशन पर था. हमले में मारे गए सभी सैनिक जायंट्स ब्रिगेड्स से जुड़े थे. इस आतंकी हमले में काफिले के कमांडर शुक्री की जान बच गई लेकिन बम धमाके के छर्रों से उनके पैर में चोट आई है. उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता दी गई. हमले में घायल तीनों सैनिकों को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
सुरक्षा-व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल
यमन में लगातार हो रहे आतंकी हमलों ने सुरक्षा-व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सरकार और सेना ने हमले की जांच शुरू कर दी है और जिम्मेदार आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. यमन में वैध सरकार के समर्थन में गठित सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने लहज प्रांत के जौला इलाके में हुए एक हमले की कड़ी निंदा की है.
घात लगाकर किया गया हमला आपराधिक कृत्य
गठबंधन के प्रवक्ता मेजर जनरल तुर्की अल-मालिकी ने कहा कि इस हमले में कई लोगों की मौत और कई के घायल होने की सूचना है. उन्होंने इस घात लगाकर किए गए हमले को आपराधिक कृत्य बताते हुए कहा कि यह सभी मानवीय और नैतिक मूल्यों के खिलाफ है.
इसे भी पढ़ें. Bhojshala: भोजशाला पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पूजा और नमाज़ को लेकर दिया ये आदेश

