‘एक साल के अंदर कनाडा को खा जाएगा चीन’, गोल्डन डोम के विरोध पर भड़के अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Canada tensions: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड पर ‘गोल्डन डोम’ बनाने वाले फैसले को अस्‍वीकार किए जाने पर कनाडा की जमकर आलोचना की. उन्‍होंने कहा कि चीन एक साल के अंदर कनाडा को ‘खा’ जाएगा, क्योंकि उनका उत्तरी पड़ोसी अमेरिका की सुरक्षा वाली योजना के बजाय चीन के साथ करीबी रिश्ते चुन रहा है.

डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा कि ‘कनाडा ग्रीनलैंड पर ‘गोल्डन डोम’ बनाए जाने के खिलाफ है, जबकि ‘गोल्डन डोम’ कनाडा की भी रक्षा करेगा. इसके बजाय, उन्होंने चीन के साथ व्यापार करने के पक्ष में वोट दिया, जो पहले साल के अंदर ही उन्हें ‘खा’ जाएगा!’

कनाडा को मिलती हैं बहुत सारी मुफ्त सुविधाएं

अमेरिकी राष्‍ट्रपति का यह बयान अमेरिका और उसके उत्तरी पड़ोसी कनाडा के बीच बढ़ते तनाव के बीच आया है. यह तनाव हाल ही में डावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में कनाडियन प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बयानों के बाद और बढ़ा. उस वक्‍त ट्रंप ने कार्नी की कड़ी आलोचना भी की थी.

कनाडा को होना चाहिए अमेरिका का कृतज्ञ

उन्‍होंने कहा कि कनाडा को अमेरिका से मिलने वाली ‘मुफ्त सुविधाओं’ के लिए ज्यादा ‘कृतज्ञ’ होना चाहिए, जिसमें उसकी सुरक्षा भी शामिल है. ट्रंप ने कहा कि ‘कनाडा को हमसे बहुत सारी मुफ्त सुविधाएं मिलती हैं. उन्हें कृतज्ञ होना चाहिए, लेकिन वे नहीं हैं. मैंने कल आपके प्रधानमंत्री को देखा, वे इतने कृतज्ञ नहीं लगे. उन्हें हमें धन्यवाद देना चाहिए.’

अगली बार जब तुम बयान दो तो याद रखना, मार्क

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि ग्रीनलैंड पर ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल डिफेंस सिस्टम बनाने की उनकी योजना कनाडा को भी सुरक्षा देगी. कनाडा अमेरिका की वजह से जिंदा है. अगली बार जब तुम बयान दो तो यह याद रखना, मार्क. इस दौरान ट्रंप ने अमेरिका की रणनीतिक भूमिका पर भी जोर दिया, जो उसके उत्तरी पड़ोसी की रक्षा करती है. ट्रंप के ये बयान कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के लिए थे, जिन्होंने WEF में अपने भाषण में कहा कि यह ‘बड़ी शक्तियों के बीच प्रतिस्पर्धा का दौर है, जहां नियम-आधारित व्यवस्था कमजोर हो रही है.’ उन्होंने टैरिफ का दबाव डालने का विरोध किया, जिसे ग्रीनलैंड खरीदने के लिए ट्रंप ने एक हथियार के तौर रर इस्तेमाल किया था.

चीन के साथ कनाडा ने की थी कई अहम डील

बता दें कि 17 जनवरी को कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने चीन के साथ एक नए व्यापार समझौते की घोषणा की, जो कनाडियन कारोबारियों और कामगारों के लिए बाजार खोलेगा. इसके अलावा कनाडा ने चीनी इलेक्ट्रिक कारों पर अपना 100 प्रतिशत शुल्क हटाने पर सहमति दी है. इसके बदले में चीन कनाडा के कृषि उत्पादों पर कम शुल्क लगाएगा.

चीन के साथ कनाडा की बढ़ती इसी करीबी ने ट्रंप को बेचैन कर दिया और यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों में उन्होंने मार्क कार्नी पर लगातार हमला बोला है. अब देखना यह है कि दोनों देश इस नई चुनौती से कैसे और कब तक निपट पाते हैं.

इसे भी पढें:-अमेरिका में इमिग्रेशन नीति को लेकर बढ़ा तनाव, मिनियापोलिस एयरपोर्ट पर आईसीई विरोधी प्रदर्शन, 100 धर्मगुरु गिरफ्तार

Latest News

US-ईरान के बीच तनाव से हवाई सेवाएं ठप, एयरलाइनों ने रोकीं उड़ानें, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की बढी मुश्किलें?

New Delhi: ट्रंप द्वारा मिडिल ईस्ट में अमेरिकी युद्धपोतों और सैन्य ताकत की तैनाती के बाद से ईरान भडका...

More Articles Like This