America Israel Relation: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खास दूत स्टीव विटकॉफ और जेरेड कुशनर इजरायल पहुंचे है, जहां वो प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे. इस दौरान गाजा पर चर्चा उनके लिए प्रमुख विषय का केंद्र रहेगा. इसकी जानकारी इजरायल वॉर रूम की ओर से दी गई है.
इजरायली वॉर रूम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि “सीनियर राजदूत स्टीव विटकॉफ और जेरेड कुशनर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मीटिंग के लिए इजरायल पहुंच गए हैं. इसके अलावा, सीईएनटीसीओएम कमांडर एडमिरल ब्रैडली कूपर के इजरायल की सिक्योरिटी लीडरशिप में सीनियर लोगों से मिलने की उम्मीद है.”
अमेरिका ने की थी न्यू गाजा की घोषणा
अमेरिका ने गुरुवार को इजरायल-हमास सीजफायर के तहत एक ‘न्यू गाजा’ के लिए प्लान की घोषणा की थी. इसमें रेजिडेंशियल टावर, डेटा सेंटर और समुद्र किनारे रिसॉर्ट शामिल होंगे. इजरायली मीडिया ने शुक्रवार को बताया कि कुशनर और विटकॉफ नेतन्याहू के साथ गाजा में बचे आखिरी बंधक रान ग्विली के अवशेषों की वापसी के लिए चल रही कोशिशों पर भी चर्चा करेंगे.
हमास ने पूरी दुनिया को दिया धोखा
बता दें कि इजरायल के लोग सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि जब तक रान ग्विली के अवशेषों को वापस नहीं लाया जाता है, तब तक सीजफायर के दूसरे चरण में आगे नहीं बढ़ना है. परिवार ने एक बयान में कहा कि “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस हफ्ते दावोस में कहा कि हमें हैरानी है कि दबाव गलत जगह पर क्यों डाला जा रहा है. इजरायली सरकार पर समझौते के अपने हिस्से को पूरा करने का दबाव नहीं होना चाहिए, जबकि हमास पूरी दुनिया को धोखा दे रहा है और अपने हस्ताक्षर किए गए समझौते के अनुसार आखिरी किडनैप हुए व्यक्ति को लौटाने से इनकार कर रहा है.”
राफा क्रॉसिंग को लेकर इजरायल पर थोपा गया फैसला
एक अमेरिकी अधिकारी और अरब राजनयिक ने शुक्रवार को द टाइम्स ऑफ इजरायल को बताया कि राफा क्रॉसिंग को फिर से खोलना इजरायल पर थोपा गया फैसला है. अरब राजनयिक ने कहा कि गाजा सीजफायर की मध्यस्थता कर रहे यूएस, मिस्र, कतर और तुर्किए ने माना कि इजरायल मिस्र और गाजा के बीच बॉर्डर गेट को फिर से खोलने के लिए खुद से राजी नहीं होने वाला है.
अरब राजनयिक ने कहा कि उन्होंने इस हफ्ते स्विट्जरलैंड के दावोस में बोर्ड ऑफ पीस के लिए साइनिंग सेरेमनी के दौरान राफा को फिर से खोलने की घोषणा करने का फैसला किया.
इसे भी पढें:-हिमाचल प्रदेश का 56वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष समेत कई प्रमुख नेताओं ने दी बधाई

