ट्रंप खतरनाक आपराधिक विदेशियों को US से बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध, लेविट ने इमिग्रेशन कानून का किया बचाव

Must Read

Washington: व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने अमेरिका के सैंक्चुरी पॉलिसी प्रशासन की इमिग्रेशन रणनीति का बचाव किया है. लेविट ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप सबसे खतरनाक आपराधिक विदेशियों को देश से बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि ICE ने हाल के दिनों में कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें हमला, घरेलू हिंसा, धोखाधड़ी और नशे में गाड़ी चलाने के दोषी लोग शामिल हैं. हालांकि उन्होंने तथाकथित सैंक्चुरी पॉलिसी की आलोचना भी की है.

सार्वजनिक सुरक्षा के लिए सीधा खतरा

लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संघीय आव्रजन कानूनों को लागू कराने के लिए राज्य और स्थानीय प्रशासन से अधिक मजबूत सहयोग की मांग कर रहे हैं. व्हाइट हाउस की ब्रीफिंग में कैरोलिन लेविट ने कहा कि प्रशासन राज्य और लोकल सरकारों की ओर से आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) के विरोध को सार्वजनिक सुरक्षा के लिए सीधा खतरा मानता है. उन्होंने मिनेसोटा में डेमोक्रेटिक नेताओं पर संघीय आव्रजन कानून की खुलकर अवहेलना करने और संघीय अधिकारियों को अपना काम करने से रोकने का आरोप लगाया.

ट्रंप ने मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज से की बात

लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज से बात की और उन्होंने सहयोग के लिए तीन बहुत ही आसान और सामान्य समझ वाले बिंदु रखे, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि ये ICE और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच होने चाहिए. इनमें स्थानीय पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए अवैध प्रवासियों को सौंपना, आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को कस्टडी में ट्रांसफर करना और अधिकारियों को बिना किसी रुकावट के काम करने देना शामिल था.

सैंक्चुरी सिटीज हमेशा के लिए खत्म

प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा कि प्रशासन का मानना ​​है कि ऐसा सहयोग ज्यादातर राज्यों में आम बात है. इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि इसका पालन न करने की वजह से मिनेसोटा में दुखद रूप से जानें गई हैं. लेविट के अनुसार राष्ट्रपति कांग्रेस से अपील कर रहे हैं कि वह तुरंत ऐसा कानून पास करे जिससे सैंक्चुरी सिटीज को हमेशा के लिए खत्म किया जा सके.

अमेरिकियों को विरोध करने का संवैधानिक अधिकार

उन्होंने कहा कि अमेरिकियों को विरोध करने का संवैधानिक अधिकार है लेकिन उनके पास कानूनी आव्रजन प्रवर्तन लागू करने के ऑपरेशन्स में रुकावट डालने और बाधा डालने का संवैधानिक अधिकार नहीं है. लेविट ने आगे कहा कि ऐसे काम अपराध हैं और इससे अधिकारियों की जान को खतरा होता है. यह मामला तब सामने आया, जब डेमोक्रेट नियंत्रित राज्य और शहरों ने फेडरल अथॉरिटी को चुनौती दी. ट्रंप प्रशासन ने आईसीई के साथ सहयोग को स्थानीय सुरक्षा एजेंडा का मुख्य हिस्सा बनाया है.

इसे भी पढ़ें. Pariksha Pe Charcha: छात्रों के साथ PM Modi ने किया संवाद, दिए सवालों के जवाब

Latest News

पटना के होटल में ब्रिटिश अफसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, भारत से क्या था कनेक्शन..?

Patna: बिहार की राजधानी पटना के एक होटल के कमरे में ठहरे इंग्लैंड के बिजली विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी...

More Articles Like This