Maharashtra Plane Crash: महाराष्ट्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां विमान हादसा हुआ है. यह हादसा महाराष्ट्र के बारामती में हुआ है. हादसे के बाद विमान में भयंकर आग लग गई. आग की लपटों के बीच विमान से धुएं का गुबार उठने लगा. खबरों के अनुसार, जो विमान क्रैश हुआ है, उसमें उप मुख्यमंत्री अजित पवार उस विमान में सवार थे. लैंडिंग के समय यह विमान हादसा हुआ है. इस हादसे में अजित पवार का निधन हो गया. चार अन्य लोगों की भी मौत हो गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, मुंबई से बारामती जा रहा चार्टर प्लेन बारामती में सुबह 8.45 बजे क्रैश लैंड हो हुआ है.

अजित पवार का निधन
विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, तीन अन्य के निधन की जानकारी सामने आई है. अधिकारियों ने बताया है कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और तीन अन्य लोगों का बुधवार सुबह पुणे जिले में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से निधन हो गया है. उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई, जब पवार का विमान पुणे के बारामती इलाके में उतर रहा था.
#WATCH | A plane crash reported in Baramati, Maharashtra. More details awaited.
Visuals from the spot. pic.twitter.com/xkx0vtY5cp
— ANI (@ANI) January 28, 2026
6 लोगों की मौत- DGCA
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भी बारामती में हुए विमान हादसे को लेकर बड़ी जानकारी दी है. DGCA ने बताया है कि इस विमान हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक, अजित पवार सुबह मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए थे. ये VSR कंपनी का निजी विमान था. हालांकि, बारामती में लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया.

