Shankaracharya Avimukteshwaranand: प्रयागराज माघ मेले में स्नान न करने को लेकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, मेले में प्रशासन से हुए विवाद को लेकर शंकराचार्य ने वाराणसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार और प्रशासन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमसे शंकराचार्य होने का सबूत मांगा गया, कहा गया कि 24 घंटे के अंदर बताएं. फिर कहा गया कि क्यों न मेले में प्रवेश से ही वंचित कर दिया जाए? हमने उन्हें जवाब दे दिया है 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा था और हमारे दिए गए जवाब को अब तक उन्होंने नहीं काटा है इसका मतलब उन्हें हमारी बात सही लगी.
आपको हिंदू होने का प्रमाण देना होगा Shankaracharya Avimukteshwaranand
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शंकराचार्य ने कहा कि अब अपने प्रमाण मांग लिया था अब आपको प्रमाण देना होगा, आपको हिंदू होने का प्रमाण देना होगा. उन्होंने कहा कि केवल भाषण से नहीं भगवा से नहीं दिखाई देता है हिंदुत्व, आपने गौ सेवा के लिए क्या किया है जो हिंदुत्व के लिए पहली सीढ़ी है. हिंदू होने की पहली शर्त है गोत्र गौ रक्षक होना उसके बाद हर सीढ़ी, और इसीलिए हम आपसे हिंदू होने का प्रमाण मांग रहे हैं. हम आपको 40 दिन का समय दे रहे हैं, आप हिंदू और गौ भक्त हिंदू होने का प्रमाण दीजिए. अगर नहीं दे पाते हैं तो समझ जाएगा कि आप नकली हिंदू हैं, छद्म हिंदू हैं, कालनेमि है ढोंगी हैं.
गाय का मांस बेचकर राम राज्य की स्थापना करेंगे
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि गाय का मांस बेचकर आप डॉलर से राम राज्य की स्थापना करेंगे. आपने गौ माता के मांस को भैंस का मांस बताकर बचाव किया, अगर 40 दिन में आप गौ माता को राज्य माता नहीं घोषित कर पाए तो आपको छद्म हिंदू घोषित किया जाएगा. प्रयागराज में पुनः स्नान के सवाल पर शंकराचार्य ने कहा अब वह बात पीछे छूट गई है अब बात असली हिंदू नकली हिंदू की है. अधिकारियों की तरफ से यह बात आई थी लेकिन उसके लिए वह आगे आए नहीं और हमें बहुत बात कहना चाह रहे थे लेकिन हमने स्वीकार नहीं किया.
योगी सरकार को 40 दिन का दिया अल्टीमेटम
शंकराचार्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार को अल्टीमेटम देते हुए मांग की कि 40 दिन के अंदर गौ माता को राज्य माता घोषित करिए. शंकराचार्य ने कहा कि आज से हम लोग गिनना शुरू कर रहे हैं 10 मार्च को यह पूरा हो जाएगा अगर 40 दिन तक आपने नहीं घोषित किया तो 10 मार्च को तो हम दिल्ली न जाकर हम लखनऊ में संत महंत आचार्य इकट्ठा होकर तब निर्णय लेंगे.
आप बताइए कि आप हिंदू हैं, नहीं तो भगवा चोला उतारिए
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि आप महाराष्ट्र से सीखिए आप नेपाल से सीखिए, उत्तर प्रदेश के मुखिया जिसके आप हैं. भारत से गौ मांस का जितना निर्यात हो रहा है उसका 40 परसेंट से ज्यादा लगभग आधा उत्तर प्रदेश से निर्यात हो रहा है. आप बताइए कि आप हिंदू हैं, नहीं तो भगवा चोला उतारिए.

