जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलो ने किश्तवाड़ में जैश के आतंकियों को घेरा, हो रही गोलीबारी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर से मुठभेड़ की खबर सामने आई है. यहां किश्तवाड़ के दोलगाम में छिपे तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराने के लिए एनकाउंटर शुरू कर दिया है. फिलहाल, दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के डोलगाम इलाके में छिपे आतंकियों से फिर से संपर्क स्थापित किया. सेना ने कहा कि ऑपरेशन की योजना बनाने और उसे जमीन पर लागू करने के लिए सभी स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी को कोऑर्डिनेट किया गया.

व्हाइट नाइट कोर ने X शेयर किए पोस्ट में लिखा कि जम्मू-कश्मीर में चल रहे जॉइंट ऑपरेशन त्राशी-I के दौरान, 31 जनवरी की सुबह व्हाइट नाइट कोर, जम्मू और कश्मीर पुलिस और CRPF के जवानों ने दोलगाम के सामान्य इलाके में आतंकियों से फिर से संपर्क स्थापित किया.

इलाके की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी गई है और ऑपरेशन जारी है. पिछले पखवाड़े में यह चौथी बार है, जब इलाके में आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया है. उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने किश्तवाड़ का दौरा कर आतंकवाद विरोधी ग्रिड की समीक्षा की, क्योंकि जिले में छिपे जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों के समूह को खत्म करने के लिए चल रहा आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है.

अधिकारियों ने बताया कि चल रहे ऑपरेशन के दौरान राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा दुरुपयोग को रोकने के लिए सिंहपोरा, चिंगम और चतरू को कवर करने वाले 6 किलोमीटर के दायरे में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.

Latest News

शोक के साए में शपथग्रहण, बारामती की बहू सुनेत्रा पवार ने संभाली डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी

Sunetra Pawar Deputy CM: महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौत के चौथे दिन उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार...

More Articles Like This