Ajab Gajab News: मौत के बाद क्या होता है? 11 मिनट तक मृत रही अमेरिकी महिला ने सुनाई रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ajab Gajab News: अमेरिका के कैनसस में रहने वाली 68 वर्षीय महिला ने एक चौंकाने वाला दावा किया है, जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा. महिला का कहना है कि कुछ साल पहले वह मर चुकी थी और उस समय डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया था. आइए जानते हैं इस हैरान कर देने वाली घटना की पूरी कहानी.

क्या है मामला ?

आमतौर पर माना जाता है कि मौत के बाद कोई वापस नहीं आता, लेकिन दुनिया भर में कई लोग ऐसे हैं जो “नियर डेथ एक्सपीरियंस” होने का दावा करते हैं. इन्हीं में से एक हैं अमेरिका की रहने वाली शार्लोट होम्स, जिनका कहना है कि मौत के बेहद करीब पहुंचने के बाद उनकी सोच और जीवन पूरी तरह बदल गया.

शार्लोट की कहानी क्या है ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर 2019 में शार्लोट नियमित हार्ट चेकअप के लिए डॉक्टर के पास गई थीं. जांच के दौरान अचानक उनका ब्लड प्रेशर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया. हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, जिसके बाद उन्हें एडमिट किया गया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि उन्हें दिल का दौरा पड़ने का खतरा हो सकता है.

इलाज के दौरान उनके पति भी अस्पताल में मौजूद थे. जब डॉक्टरों ने ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए ड्रिप लगाई, तो स्थिति में सुधार होने के बजाय उनकी हालत और बिगड़ गई. हालत के लगातार गंभीर होने पर शार्लोट को तुरंत इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया, जहां अचानक उनकी तबीयत बेहद नाजुक हो गई और उनके दिल की धड़कन बंद हो गई.

स्वर्ग का किया अनुभव

शार्लोट का कहना है कि उस समय वह अपने शरीर से ऊपर उठ गई थीं और मेडिकल टीम को देख सकती थी. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें चारों ओर सबसे सुंदर फूलों की खुशबू आ रही थी और एक संगीत सुनाई दे रहा था. जब उन्होंने आंखें खोलीं, तो उन्हें एहसास हुआ कि वह स्वर्ग में हैं.

उनके मुताबिक, वहां हर तरफ हरियाली, पेड़ और घास थी और सब कुछ किसी दिव्य संगीत की लय में झूम रहा था. उनके पति डैनी ने भी बताया कि उस समय शार्लोट फूलों की खुशबू और सुंदर दृश्यों के बारे में बोल रही थीं, जबकि अस्पताल के कमरे में ऐसा कुछ भी मौजूद नहीं था.

परिवार के मरे हुए लोगों से की मुलाकात

शार्लोट का कहना है कि स्वर्ग में उन्होंने अपने माता-पिता, बहन और अन्य उन रिश्तेदारों को देखा, जिनका पहले ही निधन हो चुका था. उन्होंने एक छोटे बच्चे को भी देखा, जिसे पहले पहचान नहीं पाईं. बाद में उन्हें बताया गया कि वह बच्चा उनका ही था, जिसे उन्होंने गर्भावस्था के दौरान खो दिया था.

केवल स्वर्ग नहीं, नर्क भी देखा

साथ ही शार्लोट ने ये भी बताया कि स्वर्ग की सुंदरता देखने के बाद उन्हें नर्क भी दिखाया गया. उन्होंने बताया कि नर्क से चीखें सुनाई दे रही थीं और सड़े मांस जैसी बदबू महसूस हो रही थी. उनका कहना है कि यह अनुभव उन्हें चेतावनी के रूप में दिखाया गया, ताकि वह लोगों को बता सकें कि गलत रास्ते का अंजाम क्या हो सकता है.

करीब 11 मिनट तक रुका रहा दिल

इसके बाद शार्लोट को महसूस हुआ कि वह फिर से अपने शरीर में लौट रही हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने अचानक तेज दर्द महसूस किया और आंखें खोलते ही खुद को अस्पताल के बिस्तर पर पाया.

वहीं, डॉक्टरों का कहना थी कि उनका दिल करीब 11 मिनट तक बंद रहा था, यानी की शार्लोट इस 11 मिनट के लिए मेडिकल रूप से मृत थीं.

इस घटना के बाद शार्लोट करीब दो सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहीं और धीरे-धीरे पूरी तरह स्वस्थ हो गईं. आज वह अपने इस अनुभव को लोगों के साथ साझा करती हैं और उनका मानना है कि इस घटना ने उनकी सोच ही नहीं, बल्कि उनके जीवन का उद्देश्य भी पूरी तरह बदल दिया है.

यह भी पढ़े: भारत में डिजिटल लेनदेन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 70.9 करोड़ हुई एक्टिव QR कोड की संख्या

Latest News

BSE और NSE ने निवेशकों को दी चेतावनी: सोशल मीडिया और अनजान निवेश संदेशों से रहें सावधान

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने निवेशकों से आगाह किया है कि सोशल मीडिया, व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, कॉल या एसएमएस के...

More Articles Like This

Exit mobile version